trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12044037
Home >>MPCG Trending News

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को फ्री में मिलेगी साइकिल

Chhattisgarh Government: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नई सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. बता दें कि राज्य में अब नौवीं के सभी छात्रों को निःशुल्क साइकिल मिलेगी.  

Advertisement
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को फ्री में मिलेगी साइकिल
Ranjana Kahar|Updated: Jan 04, 2024, 07:21 PM IST
Share

तृप्ति सोनी/रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में अब नौवीं के सभी छात्रों को निःशुल्क साइकिल मिलेगी तो वहीं 12वीं तक पढ़ने वाले छात्रों को पाठ्यपुस्तकें दी जाएंगी.  इसके अलावा CA, CS, बैंकिंग और रेलवे समेत प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट्स को निशुल्क कोचिंग मिलेगी. राज्य के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बड़े फैसले लिए गए. 

बैठक के दौरान लिए गए कई अहम फैसले
बैठक के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की जल्द काउंसलिंग के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कक्षा 9वीं में सभी वर्ग के बच्चों को स्कूल में निःशुल्क साइकिल और 12वीं तक पाठ्यपुस्तकों का निःशुल्क वितरण होगा. बैठक के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब 9वीं के सभी वर्ग के बालक-बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता के साइकिल निःशुल्क वितरित किए जाएंगे. स्कूलों में एयर-पम्प की व्यवस्था भी की जाएगी. 12वीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क पुस्तक भी दी जाएगी.

प्रोत्साहन राशि में होगी बढ़ोतरी
मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति के मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट आने पर प्रोत्साहन राशि 15 हजार रूपए से बढ़ा कर 25 हजार रूपए करने का फैसला भी लिया गया. इसके साथ ही अब राज्य में सीए, सीएस, बैंकिंग, रेलवे के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था होगी. और सैनिक स्कूल को बढ़ावा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajim Kumbh Mela 2024: इस बार भव्य होगा राजिम कुंभ मेला, शिमला-मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड

 

राजिम में कुंभ मेले का आयोजन
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजिम में कुंभ मेले का भी आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में मैनपाट, चैतुरगढ़ जैसे हिल स्टेशन में शिमला, मनाली के तर्ज पर मॉल रोड बनाया जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के 5 साल एक बार फिर भव्य तरीके से कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा. 

Read More
{}{}