PM Narendra Modi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाने का फैसला किया गया है. सीएम मोहन यादव ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर कहा कि इस फैसले से भारत सरकार का मान बढ़ा है और वंचितों और पिछड़े वर्ग में विश्वास बढ़ेगा.
सीएम मोहन ने पीएम मोदी को किया धन्यवाद
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा 'बिहार के यशस्वी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछड़े वर्ग और वंचितों की लड़ाई में सामाजिक न्याय के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्व. ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न के लिए दिए जाने का निर्णय लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पूर्व में भी देश की कई महान हस्तियों को उनके योगदान और उपलब्धियों के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का निर्णय अद्वितीय एवं प्रेरणादायी कदम है. इससे लोकतंत्र के साथ-साथ भारत सरकार का मान बढ़ा है और वंचितों और पिछड़े वर्ग में विश्वास बढ़ेगा.'
सीएम ने कहा 'राष्ट्र की सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए कर्पूरी ठाकुर जी का जीन समर्पित रहा है, आपका जीवन समस्त भारतवासियों को देश एवं समाज की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.' सरकार के इस फैसले पर सबकों खुशी है.
PM मोदी ने भी किया था ट्वीट
इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत दिए जाने के फैसले के बाद पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बड़ी बात लिखी थी. उन्होंने कहा 'मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है. पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा.'
ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम के ननिहाल की तैयारी पूरी, 2 माह तक अयोध्या में छत्तीसगढ़ी खाने से महकेगा भंडारा