trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12037467
Home >>MPCG Trending News

Happy New Year 2024 Wishes: इन खास संदेशों से विश करें न्यू ईयर, बेहद खास हो जाएगा आपका दिन

 Happy News Year 2024 Wishes: नए साल की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है. नए साल के शुभ अवसर पर हम आपके लिए कुछ ऐसे खूबसूरत संदेश, ग्रीटिंग और वॉलपेपर लेकर आए हैं, जिसे आप सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को भेजकर Happy New Year 2024 की शुभकामना दे सकते हैं.

Advertisement
 Happy New Year 2024 Wishes: इन खास संदेशों से विश करें न्यू ईयर, बेहद खास हो जाएगा आपका दिन
Mahendra Bhargava|Updated: Dec 31, 2023, 03:54 PM IST
Share
Happy News Year 2024 Wishes: 1 जनवरी से नए साल की 2024 की शुरुआत हो जाएगी. लोगों का ऐसा मानना है कि यदि साल की शुरुआत हंसी-खुशी से होती है तो पूरे साल खुशियों का माहौल रहता है. नए साल की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है. नए साल के शुभ अवसर पर हम आपके लिए कुछ ऐसे खूबसूरत संदेश, ग्रीटिंग और वॉलपेपर लेकर आए हैं, जिसे आप सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को भेजकर Happy New Year 2024 की शुभकामना दे सकते हैं.
 
'नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा'
 
'नया सवेरा आया नई किरण के साथ 
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2024 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ'
 
'नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल'
 
'साल 2024 में आपके घर हो खुशियों का धमाल
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल
मुबारक हो आपको नया साल' 
 
'नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं'
 
'न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए'
 
'नया साल आया बनकर उजाला 
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला 
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला 
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा' 
Happy new year 2024
 
'सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.'
 
Read More
{}{}