MP News Live Update 2 July 2024: आज 2 जुलाई दिन मंगलवार है. आज विधानसभा में मानसून सत्र का दूसरा दिन है, दूसरे दिन बजट पर चर्चा होने की पूरी संभावना है, इसके अलावा प्रदेश के मौसम में भी बदलाव आया है, यहां जोरदार बारिश हो रही है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
Jagdalpur News: 3 लोग पानी के तेज बहाव में फंसे
-मिनी गोवा पर्यटन स्थल में 3 लोग पानी के तेज बहाव में फंसे
-चित्रकोट जलप्रपात से 3 किलोमीटर दूर स्थित है यह पर्यटन केंद्र
-जगदलपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुची
-स्थानीय लोगों की मदद से शुरू किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
-शाम 6 बजे 1 पर्यटक यहां पंहुचा था जो की इंद्रावती के तेज बहाव में फंस गया
MP News: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव में सागर,ग्वालियर,चंबल संभाग की समीक्षा बैठक की
-मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव में सागर,ग्वालियर,चंबल संभाग की समीक्षा बैठक की
-विकास के प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने अधिकारियों और मंत्री विधायकों के साथ की बैठक
-सागर,ग्वालियर,चंबल संभाग की बैठक
-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर,कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना,पशुपालन मंत्री लखन पटेल समेत अधिकारी मौजूद रहे
-सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन करने वालो पर कार्रवाई जारी रखे
Indore News: अनाथ आश्रम के 4 बच्चों की मौत मामले में जांच का आदेश
-अनाथ आश्रम के 4 बच्चों की मौत मामले में सीएम ने जांच उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने का दिया आदेश
-SDM को असंवेदनशील व्यवहार के चलते हटाया
- सीएम ने कहा-इंदौर के अनाथ आश्रम के 4 मासूम बच्चों के असामयिक निधन का समाचार ह्रदय विदारक है
-मैं बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा गंभीर रूप से बीमार सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.
Narayanpur News: नक्सली मुठभेड़ में 5 नक्सलियों की मारे जाने की खबर
-अबूझमाड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 5 नक्सलियों की मारे जाने की खबर
-अबूझमाड़ के घनघोर जंगलों में चल रही है पुलिस नक्सली मुठभेड़
-3 दिनों से सयुक्त पुलिस पार्टी का अभियान
-बीएसएफ आईटीबीपी डीआरजी बस्तर फायटर के जवानों की कार्रवाई
-कोहकामेटा थाना इलाके की घटना
MP News: भाजपा विधायक दल की बैठक कल
- विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा ने बुलाई अपने विधायकों की बैठक
- बीजेपी ने सभी विधायकों बैठक को लेकर भेजी सूचना
- शाम 7.बजे सीएम हाउस में होंगी बैठक
- सदन में विपक्ष की काट को लेकर बनेगी रणनीति
Bilaspur News: कुएं में मिला बच्ची का शव
-मां के बगल में सो रही 24 दिनों की नवजात हुई गायब बच्ची का शव कुएं में मिला
-घटना से मचा हड़कंप, मां का रो रो कर बुरा हाल
-मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी का मामला
-पुलिस बच्ची कि हत्या करने वाले के तलाश में जुटी
Indore News: अनाथालय के एक और छोटी बच्ची की मौत
-अनाथालय के एक और छोटी बच्ची की मौत हो गई और मरने वाले बच्चो का आंकड़ा 4 हो गया
-वहीं इस मामले की जांच के लिए SDM ओमप्रकाश बड़कुल खुद मौके पर पहुंचे
-लेकिन वे मासूमों की मौत की कार्रवाई करने के बजाय आश्रम संचालिका अनिता शर्मा के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए
-इसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम को अपने पद से हटा दिया
Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11बजे तक के लिए स्थगित
-मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11बजे तक के लिए स्थगित
-हंगामे के बीच पांच संशोधन विधेयक पारित
Bilaspur News: सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
-बिलासपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया
-सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया
-वाहन पलटते ही सड़क पर भरे सिलेंडर बिखर गए
-हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है
-घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्थित करने में जुट गई
Ujjain News: बाबा महाकाल मंदिर में कुत्तों का आतंक
-बाबा महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को कुत्तों के काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
-हाल ही में दिल्ली से महाकाल मंदिर में दर्शन करने आई एक डॉक्टर के पैर में कुत्ते ने काट लिया.
-कुत्ते के काटने के तुरंत बाद की घटना का वीडियो भी सामने आया है.
-हालांकि डॉक्टर को तुरंत मंदिर के अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया.
MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का सदन में संबोधन
-नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में पूछा बिना घोटाले के धारा 31 के तहत नर्सिंग काउंसिल कैसे टेकओवर किया गया
-प्रदेश के हजारों छात्रों को नहीं पता था जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे है वो फर्जी है
-नर्सिग घोटाला के लिए नियम बदले गए
-2020-21 में सबसे ज्यादा नर्सिग कॉलेज खोले गए
-चार अधिकारी और मंत्री नर्सिग काउंसिल चला रहे थे
-नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि काउंसिल चलाने का अधिकार नहीं है
Hathras News: हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग में मची भगदड़
-हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग में मची भगदड़, कई लोगों की मौत
-हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मच गई.
-इस घटना में कई लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.
-बताया जा रहा है कि भगदड़ में घायल हुए 15 महिलाओं और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
Bhopal News: विधानसभा की कार्यवाही लंच के बाद फिर शुरू
-विधानसभा की कार्यवाही लंच के बाद फिर शुरू
-नर्सिंग घोटाले पर चर्चा शुरू
-विपक्ष की तरफ से सदस्य कर रहे सवाल
-विपक्ष के सवालों के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला देंगे जवाब
Raipur News: रामा डेयरी में खाद्य विभाग की दबिश
-अवंती विहार की रामा डेयरी में खाद्य विभाग की दबिश
-डेयरी में मिला 50 किलो से ज्यादा सड़ा हुआ क्रीम और पनीर
-डेयरी में बड़ी मात्रा में खराब दूध उत्पाद मिले
-बिना लाइसेंस संचालित हो रही थी डेयरी
-शिकायत के जांच के लिए पहुंची थी खाद्य विभाग की टीम
PM मोदी देंगे जवाब
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। pic.twitter.com/IHNy6V9hBo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
EVM पर बोले सपा प्रमुख
WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...जीतने के बाद भी, मैं कह सकता हूं कि EVM के जरिए निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए जा सकते।" pic.twitter.com/czFuZ9XE4F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
राहुल गांधी ने लिखा लोस अध्यक्ष को पत्र
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए।
पत्र में लिखा कि "यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की… pic.twitter.com/6Hir4xirxo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
Rahul Gandhi: राहुल के बयान पर हंगामा
राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान पर एमपी विधानसभा में हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी विधायक सीताशरण शर्मा ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है. जिस पर विपक्ष के विधायकों ने विरोध जताया. ऐसे में तीखी नोखझोंक के बीच सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है.
Indore News
एमपी के इंदौर में स्थित युगपुरुष धाम आश्रम में दो बच्चों के दम तोड़ने के बाद हड़कंप मच गया है.
बता दें कि आश्रम में 12 बच्चों की तबीयत भी खराब हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर बच्चों को देखने भी पहुंचे थे
Bhopal News
बच्चियों के गायब होने पर बड़ी अपडेट.
बच्चियों के ग़ायब होने को लेकर कमला नगर थाना प्रभारी निरुपा पांडे का बयान.
कल इस पूरे मामले की जानकारी हमको मिली थी.
बालिका गृह द्वारा ही जानकारी मिली है की चार बच्चियां जो माइनर है वो छात्रावास की खिड़की तोड़कर कहीं चली गई हैं.
जो संरक्षिका है वो पुलिस के पास सूचना लेकर आयी थी.
जिसके आधार पर हमने FIR पंजीबद्ध कर ली है सभी माइनर बालिकाएं हैं.
उनकी तलाश पुलिस कर रही है हमने थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया है.
जो की लगातार बच्चियों को ढूंढ रही है और हम जल्द ही बच्चियों को ढूंढ निकालेंगे.
प्रथम दृष्ट्या तो यह जानकारी मिली है कि बच्चियां अपने आप ही निकली हैं.
इसके पीछे कौन हो सकता है किसके कहने पर गई है इसकी भी जाँच की जा रही है.
इन्वेस्टिगेशन के आधार पर जानकारी जुटायी जा रही है.
थाने की नहीं लेकिन पहले एक टीम गठित हुई थी उनके द्वारा कमियां बतायी गई थी.
जिसके बाद बालिका गृह ने कहा था कि जैसे ही उनके पास फंड आएगा तब वो सुधार लेकर आएंगे.
MP News
राहुल गांधी के बयान के बाद एमपी में प्रदर्शन
प्रदेश के खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाया.
साथ ही साथ उनके बयान 'आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं' का जमकर विरोध किया.
पुतले को हरे रंग के कपड़े पहनाए गए और बयान की कड़ी निंदा की.
भाषण पर बोले राहुल गांधी
WATCH अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है। जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।" pic.twitter.com/54CkzE8bdF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
Durg News
दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर.
युवती हुई सेक्सटॉर्शन का शिकार.
युवक ने न्यूड वीडियो बनाकर मांगे थे पैसे.
इंस्टाग्राम के जरिए युवती से हुई थी युवक से दोस्ती
नंदनी थाने में लिखित में युवती ने शिकायत दर्ज कराई.
जीतू पटवारी ने उठाया सवाल
• मध्यप्रदेश के नर्सिंग घोटाले का मास्टरमाइंड कौन है? कौन है, जो उसे बचा रहा है? कौन उसे संरक्षण दे रहा है? @BJP4MP ध्यान भटकने के लिए गोलमोल बातें क्यों कर रही है?
• नर्सिंग कॉलेजों को अनुमति देने वाले व उनकी गड़बड़ियों पर पर्दा डालने वाले अधिकारियों की कॉल डिटेल की जांच…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 2, 2024
संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम
WATCH दिल्ली: एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर पहुंचे। pic.twitter.com/gOxqP7tDme
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
Bhopal News
भोपाल बालिका गृह से 4 नाबालिग युवतियां गायब.
कमला नगर इलाके के नेहरु नगर बालिका गृह से चार नाबालिग लड़कियां गायब.
भोपाल के कमलनागर थाने में FIR दर्ज.
बालिका गृह की अधीक्षक आकांक्षा सिंह तोमर की शिकायत पर FIR दर्ज.
पुलिस शिकायत विवरण में बहला फुसलाकर ले जाने का किया जिक्र.
बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल.
पहले भी इस बालिका गृह से बालिकाओं के गायब होने की खबरें आ चुकी है सामने.
BNS की धारा 137(2) के तहत कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी.
Raipur News
रायपुर महिला कांग्रेस में जल्द बदलेगा चेहरा.
नए प्रदेश अध्यक्ष की संगठन को तलाश.
6 माह पहले ही महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने दिया था इस्तीफा.
फूलोदेवी नेताम ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा.
इस्तीफे के बाद नई नियुक्ति तक काम करने संगठन ने दिया था निर्देश.
अब नई महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जल्द हो सकती है नियुक्ति.
तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना
WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पंथा चौक श्रीनगर बेस कैंप से रवाना हुआ। pic.twitter.com/936CTVIO4r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
Raipur News
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का छत्तीसगढ़ दौरा.
चंद्रशेखर आजाद 4 जुलाई को आएंगे छत्तीसगढ़.
बिलाईगढ़ के भटगांव में जनसभा करेंगे.
बड़ी संख्या में सतनामी समाज के जुटने की आशंका.
Bhopal News
सक्रिय हुए कमलनाथ,आज से छिंदवाड़ा में करेंगे प्रचार.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का और पूर्व सीएम कमलनाथ का अमरवाड़ा दौरा.
उप चुनाव वाली सीट पर करेंगे प्रचार.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 2 जुलाई से 5 जुलाई तक छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
जनसंपर्क, आमसभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ जीतू पटवारी सुबह 10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से छिंदवाड़ा जायेंगे.
दोपहर 12 बजे आंचलकुंड, दोपहर 1 बजे बटका हरई, दोपहर 2 बजे शिकारपुर और दोपहर 3 बजे शौर्य लॉन सिंगोडी जायेंगे जहां गौली चंद्रवंशी समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे.
शाम 7 बजे कमलनाथ और जीतू पटवारी शहनाई गार्डन में स्थानीय एवं बाहरी पर्यवेक्षक के साथ बैठक करेंगे.
Raipur News
रायपुर छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी.
उत्त्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक एक दो स्थानों में भारी बारिश का अनुमान.
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 3 दिनों तक बारिश की गतिविधियों में हल्की कमी की संभावना.
रायपुर में बादल छाए रहेंगे, साथ गरज चमक के साथ बारिश का भी है अनुमान.
गुजरात में भारी बारिश
WATCH गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद जूनागढ़ के 2 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिए गए। (01.07) pic.twitter.com/sMkSpaQD7o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
CM Mohan Yadav News
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11 बजे विधानसभा के समिति कक्ष क्रमांक 2 में लॉन्च करेंगे "लोकपथ" मोबाइल एप.
11:15 बजे से सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे.
दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में "कान्ह नदी डक्ट क्लोज्ड डायवर्सन प्रोजेक्ट" की बैठक में होंगे शामिल.
साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ से पहले शिप्रा शुद्धिकरण के प्रयासों में तेजी लाने की कोशिश.
monsoon session
मध्य प्रदेश में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है.
आज फिर विधान सभा में हंगामे की उम्मीद जताई जा रही है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.