MP News Live Update 24 April 2024: आज 24 अप्रैल दिन बुधवार है. आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए काफी बड़ा है. आज पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में रोड शो करेंगे. इसके अलावा बैतूल और सागर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही साथ बता दें कि आज जिन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है वहां पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके अलावा आज 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसे लेकर बच्चों में काफी ज्यादा उत्साह है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
Chhattisgarh Weather
कोरबा में फिर बिगड़ा मौसम
चल रही है तेज आंधी तूफान
आंधी तूफान से उड़ रहा राखड़
आंधी तूफान से शहर हुआ ब्लैक आउट
ब्लैक आउट से शहर अंधेरे में
Bhopal News
-भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो
-पीएम मोदी आज एक किलोमीटर लम्बा करेंगे रोड शो
-स्वागत के लिए सभी समाज के लोग अलग-अलग स्थान पर स्वागत मंचों पर मौजूद
-स्वागत के लिए साधु, संत आम लोगो सहित बोहरा, सिया, सुन्नी, मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद
-ढोल, नगाड़ों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूज रहा भोपाल
-मालवीय नगर से रोशनपुरा चौराहा,न्यू मार्केट,से आज़ाद चौक पर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से खत्म होगा
Bhopal News
-बसपा के पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया भाजपा में शामिल,सीएम और नरोत्तम मिश्रा ने कराई जोइनिंग
- बसपा के पूर्व विधायक मुरैना के बलबीर दंडोतिया ने आज सागर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भजपा के न्यू जोइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता जॉइन की
- कल प्रधानमंत्री मुरैना आएंगे उससे पहले मुरैना पूर्व विधायक ने बसपा छोड़ी
Chhattisgarh News
आबकारी घोटाले मामले में अनिल टुटेजा को 5 दिन ईडी को रिमांड पर सौंपा
कोर्ट ने 5 दिन यानि 29 अप्रैल तक अनिल टुटेजा की रिमांड के दिए आदेश
पीएमएलए कोर्ट में हुई थी सुनवाई
PM Modi Madhya Pradesh
बैतूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया. आपके एक वोट ने सीमा पर से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए. आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया."
Raipur News
महादेव ऑनलाइन सट्टा सट्टा एप्प मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने दो आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
एसीबी/ईओडब्ल्यू ने भिलाई निवासी रितेश यादव और राहुल वकटे को किया पेश
एसीबी/ईओडब्ल्यू दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की कर सकती है मांग
MP Board 10th Topper List 2024
दसवीं में मण्डला की अनुष्का अग्रवाल ने किया टॉप
500/495 अंक हासिल किया
मैथ्स और साइंस में आये 100 में से 100 नंबर
Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के लगातार रद्द होने पर राजनीति गरमा गया है
पीसीसी चीफ दीपक बैज आज रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे
ज़ी मीडिया से बातचीत में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द हो रही है
यह मोदी सरकार की नाकामी है
Dindori News
डिंडोरी में मेकलसुता कॉलेज के पास पलटी बस.
हादसे में कुछ यात्रियों को आई मामूली चोटें.
पीएम की आगवानी में बोले सीएम
WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारा सौभाग्य है कि PM मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश में आने वाले हैं... उन्होंने मध्य प्रदेश के विकास के लिए जिस तरह काम किया है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। आज सागर, हरदा में उनका ऐतिहासिक रोडशो होगा..." pic.twitter.com/n4aG3nWElf
— ANI_HindiNews (AHindinews) April 24, 2024
PM Modi in MP
पीएम मोदी जबलपुर पहुंचे.
सागर में जनसभा के बाद बैतूल लोकसभा सीट के हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम.
भोपाल में रोड शो करेंगे पीएम मोदी.
Jashpur News
शराबी महिला ने किया कीटनाशक का सेवन.
कीटनाशक के सेवन से महिला की हुई मौत.
शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुटी पुलिस.
पत्थलगांव थानाक्षेत्र के चिड़रापारा की घटना.
पीएम मोदी की महारैली
WATCH छत्तीसगढ़: सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस संविधान बदलकर SC, ST, OBC का हक अपने वट बैंक को देना चाहती है...कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। इनके इरादे संविधान के अनुरूप नहीं हैं, सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं… pic.twitter.com/w0PIHBKecx
— ANI_HindiNews (AHindinews) April 24, 2024
Bhopal News
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर कांग्रेस का तंज.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान
जीतू पटवारी ने कहा- मोदी शो मैन का रोड शो है.
मोदी रोड़ शो करते हैं तो सिर्फ देखते हैं जनता से बात तक नहीं करते.
बीजेपी के लोग प्रधानमंत्री को भगवान बनाने पर तुले हैं...
मुख्यमंत्री ने पीएम को भगवान का अवतार बता दिया.
विधानसभा चुनाव में जो मोदी की गांरटी दी गई वह आज तक पूरी नहीं हुई.
किसनो से 2700 में गेहूं 3100 में धान खरीदने का वादा पूरा नहीं हुआ.
Gariaband News
गरियाबंद के संवेदनशील क्षेत्र आमामोरा और ओढ़ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ मतदान दल.
48 घंटे पहले भेजा गया मतदान दल.
पुलिस ग्राउंड में कलेक्टर ने पोलिंग पार्टी को गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी.
आमामोरा और ओड़ के लिये 6-6 सदस्यों की टीमें हुई रवाना
सीएम मोहन यादव का खरगोन दौरा
LIVE: जिला खरगौन में आयोजित नामांकन सभा एवं रैली में सहभागिता MPVotes4Modi AbkiBaar400Paar PhirEkBaarModiSarkar https://t.co/8bhW0AuL7Z
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) ( DrMohanYadav51) April 24, 2024
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पीएम की जनसभा
माननीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी का विजय संकल्प शंखनाद महारैली में संबोधन (अंबिकापुर, जिला-सरगुजा)मोदीमय_छत्तीसगढ़ https://t.co/fff4kOq3yW
— BJP Chhattisgarh (BJP4CGState) April 24, 2024
Modi News Live Update
पीएम मोदी आज 1किलोमीटर लम्बा रोड शो करेंग
भगवा मय हुई पूरी सड़क
भोपाल के मालवीय नगर से रोशनपुरा चौराहा,न्यू मार्केट से आज़ाद चौक जाएंगे मोदी
शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से खत्म होगा प्रचार
PM Modi in Chhattisgarh
मिशन छत्तीसगढ़ पर पीएम मोदी.
अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में पीएम की सभा
पीएम को सुनने के लिए उमड़ी भीड़
सीएम विष्णु देव साय भी हैं मौजूद
Khargone News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खरगोन पहुंचे.
खरगोन लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
खरगोन कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल किया.
भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में करेंगे आमसभा.
जवाहर मार्ग खरगोन में आमसभा को करेंगे संबोधित.
Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ में मंगलसूत्र पर सियासत
प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री की तकरार के बाद सियासत तेज
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा पीएम मोदी ने जिस गंभीरता से बातें रखी, ये कांग्रेस के इतिहास और घोषणा पत्र से निकलकर आई
कांग्रेस की चाल और चरित्र दुनिया के सामने आ गया
जैसे अंग्रेज फूट डालकर काम करते थे, वैसे कांग्रेस भय दिखाओ और भ्रम फैलाओ का काम करती है
आज जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है.
डिप्टी सीएम का पूर्व सीएम पर पलटवार
WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "भूपेश बघेल को अपनी सीट बचा लेनी चाहिए, जो छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार नहीं बचा सके वे इस तरह की बात न करें। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शून्य पर आउट होने वाली है, उन्हें उसकी चिंता… pic.twitter.com/BJn0xK1nsR
— ANI_HindiNews (AHindinews) April 24, 2024
PM Modi Road Show In MP
भगवा रोड शो में शामिल होंगे साधु संत
बोले भगवा विरोधी खत्म हो रहे है
राम ने जिस भगवा को धारण किया वो भगवा धारण कर रहे मोदी
पीएम मोदी के रोड शो में साधु संत और ब्राह्मणों का जमावड़ा
मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए ब्राह्मणों की टोली तैयार
मंत्रोच्चार के साथ पीएम का स्वागत करेंगे
Raigarh PM Modi Reached
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंचे
जिंदल हवाई अड्डे से अंबिकापुर जिले के लिए रवाना
लोकसभा चुनाव प्रचार का आज छत्तीसगढ़ में दूसरा दिन
अंबिकापुर में आम सभा को करेंगे संबोधित
हवाई अड्डे के आसपास भारी पुलिस बल तैनात. एक साथ 4 हेलीकाप्टर उतरे
Durg News
दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर
भाजयुमो नेता ने की खुदकुशी
अहिरावारा मंडल के थे महामंत्री
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
Raipur News
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंचे.
जिंदल हवाई अड्डे से अंबिकापुर जिले के लिए होंगे रवाना.
लोक सभा चुनाव प्रचार का आज छत्तीसगढ़ में दूसरा दिन.
रायपुर से रायगढ़ होते हुए अंबिकापुर जाने से पहले कुछ देर रुके,
अंबिकापुर में आम सभा को करेंगे संबोधित.
हवाई अड्डे के आसपास भारी पुलिस बल तैनात.
Jashpur News
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला.
बाइक सवार युवक की मौके पर मौत.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन समेत चालक फरार.
चालक की तलाश करने में जुटी पुलिस
WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "... डॉ. मनमोहन सिंह ने इस बारे में बात की कि कैसे एससी, एसटी, पिछड़े वर्गों, महिलाओं, गरीबों और अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार है। उन्होंने सिर्फ अल्पसंख्यकों के बारे में बात नहीं की..." pic.twitter.com/OgXLsap2mJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
Dhar News
धार भोजशाला के सर्वे का 34 वां दिन.
ASI की सर्वे टीम 08 बजे पहुंची भोजशाला.
ASI के 24 अधिकारी और 29 मजदूरों ने किया भोजशाला में प्रवेश.
हिन्दू पक्षकार और मुस्लिम पक्षकार भी पहुंचे.
Dhar News
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल का नामांकन.
कांग्रेस कार्यालय से रैली के साथ पहुंचकर निर्वाचन कार्यालय में करेंगे नामांकन दाखिल.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह, राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास होंगे शामिल
नामांकन के बाद होंगी आमसभा
Bhopal News
सुबह 10.30 बजे सीएम डॉक्टर मोहन यादव खरगोन पहुचेंगे.
खरगोन में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे.
पीएम मोदी की अगवानी करेंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव
दोपहर 1.30बजे सीएम डॉक्टर मोहन यादव सागर पहुचेंगे.
सागर के बड़तुमा हेलीपैड पर पीएम की अगवानी करेंगे सीएम.
सीएम सागर,बैतूल लोकसभा सीट के हरदा जनसभा और भोपाल रोड शो में शामिल होंगे.
Gwalior News
ग्वालियर से जौरा के बीच मेमू ट्रेन पर पथराव.
इंजन का कांच टूटा.
ग्वालियर स्टेशन के आउटर पर असामाजिक तत्व एक्टिव.
शताब्दी और वंदे भारत के बाद मेमू ट्रेन पर पथराव.
MP Board Result
माध्यमिक शिक्षा मंडल आज हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड के एग्जाम के नतीजे जारी करेगा.
स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की वेबसाइटों mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे अपने नतीजे.
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं की 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुई थी
MP Second Phase Voting
आज थम जाएगा दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार.
दूसरे चरण में प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट.
दूसरे चरण में टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में वोट डाले जाएंगे.
Raipur News
रायपुर आबकारी घोटाला मामले के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश.
ईडी ने आबकारी घोटाला मामले में किया है गिरफ्तार.
PMLA कोर्ट में आज किया जाएगा पेश.
ईडी पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिन की मांग रही रिमांड
PM Modi in MP
आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
भोपाल में रोड शो करेंगे पीएम
बैतूल, सागर जिले में रैली को करेंगे संबोधित
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.