Live MP News Today 3 january 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
Bhopal News: भोपाल में 1 करोड़ की चोरी
भोपाल के पॉश इलाके में लगभग 1 करोड़ की लूट
ज्वेलर्स के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम
महिला के गले पर चाकू अड़ा कर लूट की वारदात
हबीबगंज थाना क्षेत्र के अरेरा कॉलोनी का मामला
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
एक संदिग्ध से भी पूछताछ जारी
Raipur News| CG News| Chhattisgarh News
-डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ली गृह विभाग की बैठक
-उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
-उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बनाए गए कानून व्यवस्था का उचित तरीके से पालन करते हुए आमजनों को समय पर न्याय दिलाना सुनिश्चित करें.
Bilaspur News| CG News| Chhattisgarh News
जेल में बंद हवाला कारोबारी दो भाई अनिल दम्मानी और सुनील दम्मनी की जमानत याचिका मामले में सुनवाई पूरी
मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित
जस्टिस एन के चंद्रवंशी की कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई
Raipur News| Chhattisgarh news
रायपुर पुलिस ने वर्ष 2023 के अपराध का आकड़ा किया जारी
लूट,हत्या और अनाचार के मामले में आयी कमी
14 प्रतिशत बढ़े आर्म्स एक्ट के मामले
838 प्रकरणों में 891 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले
-मोदी की महत्वपूर्ण गारंटियों पर कैबिनेट में लिया गया निर्णय
-रानी अवंतिका बाई लोधी और रानी दुर्गावती सम्मान की घोषणा
-हर साल सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन
-विपरीत परिस्थितियों में काम कर समाज सेवा करने वाली महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
Indore News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi| MP latest News
-पूर्व मिस इंडिया ने इंदौर के व्यापारी पर दर्ज करवाया था रेप का केस
-व्यापारी को कोर्ट से मिली राहत
-कोर्ट बोला अपनी मर्ज़ी से लिव इन में रही तो शादी के वादे से मुकरने पर ज्यादती का केस दर्ज कराना ठीक नहीं
Indore News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
-इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गए युवक की मौत का मामला सामने आया है
-पूरे मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है
Bilaspur News| Chhattisgarh News
-मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी
-एम्बुलेंस के पलटने से ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज चेहरे पर गिरा
-मरीज के चेहरे पर सिलेंडर गिरने से आई चोंट
CM Mohan Yadav| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में थानों की सीमाओं का पुनः निर्धारण किया जाना है
-इसी आदेश के पालन में बुरहानपुर जिले में भी थानों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया जायेगा
khargone News|khargone| MP News
खरगोन से धर्मांतरण का मामला आया पुलिस जांच में जुटी
धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने के बाद सकल हिंदू समाज के लोग पहुंचे मौके पर
एक मकान में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे लोग
मोहन कैबिनेट की बैठक शुरू
-मंत्रियों को विभाग मिलने के बाद जबलपुर में पहली कैबिनेट की बैठक
-मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के मुख्यालय शक्ति भवन के बोर्ड मीटिंग हॉल में कैबिनेट की बैठक
-कई महत्वपूर्ण विषयों को आज मिल सकती है हरी झंडी
-मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट
अरुण साव का बड़ा बयान
-2021 सीजीपीएसी गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपा जाएगा
khargone| khargone news| MP News
-खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के केली गांव में सोशल मीडिया पर भगवान राम के खिलाफ अपशब्द लिखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है
-इंस्टाग्राम पर केली की ही एक लडकी से चैटिंग के दौरान लिखे गये अपशब्द के बाद लोगो में आक्रोश है
Indore News| MP News|
-अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर में भी नज़र आने लगा है भक्तिमय माहौल
-इंदौर के एक राम भक्त 22 जनवरी को मुफ़्त में वितरित करेंगे अगरबत्ती
-सभी को अगरबत्ती लेने आने का किया आग्रह
Sheopur: कूनो में गूंजी किलकारियां, चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म
-कूनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी चीता शावको की किलकारी जन्मे तीन शावक
-कूनो के बाड़े में जन्मे तीन नन्हे शावक
-बाड़े में मादा चीता आशा ने तीन शावको को दिया जन्म
Bhopal News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वनवास वाले बयान पर बीजेपी का बयान
- अयोध्या में राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के प्रसंग में शिवराज ने सुनाई थी कहानी
- कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे
- इसी तरह की ओछी राजनीति करेंगे जयवर्धन तो आने वाले चुनावो में होगी हार
- शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के समर्पित, संकल्पित और समर्थ कार्यकर्ता
Match Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट
- मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए.
- दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है
Mandsaur News: कृषि उपज मंडी के लेखापाल को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार
- 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- कृषि उपज मंडी के लेखापाल को ईओडब्ल्यू ने किया 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- आरोपी हरीश कुमार वशिष्ठ, लेखापाल प्रथम कृषि उपज मंडी, मंदसौर को २० हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा
- शिकायत कर्ता रवि राठौर ने बताया की सफाई के ठेके के लिएआरोपी ने 78000 रिश्वत की मांग की थी
Raipur News: नगर निगम रायपुर की समीक्षा बैठक शुरू
- महापौर एजाज ढेबर ले रहे है समीक्षा बैठक
- सभी जोन कमिश्नर और अधिकारी बैठक में मौजूद
- महापौर एजाज ढेबर के कक्ष में चल रही है बैठक
- अब तक रायपुर में हुई कार्रवाई को लेकर लेंगे जानकारी
- महापौर के बिना जानकारी के शहर में हो रही थी बुलडोजर कार्रवाई
- कार्रवाई को लेकर महापौर एजाज ढेबर बेहद नाराज
सभी के काम और भाव का सम्मान होना चाहिए
शाजापुर में ट्रक ड्राइवर्स से जुड़ी घटना में कलेक्टर को पद से हटाया गया है।
यह सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान… pic.twitter.com/2BsTFM9KI0
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 3, 2024
Bilaspur News: मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस पलटी
- एम्बुलेंस के पलटने से ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज के चेहरे पर गिरा
- मरीज के चेहरे पर सिलेंडर गिरने से आई चोंट
- शहर के नेहरू चौक पर हुआ हादसा
- मरीज का इलाज कराने निजी अस्पताल जा रही थी एम्बुलेंस
- मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने की मदद
Chhattisgarh news: 25 से ज्यादा पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण
- दुर्ग जिले के 25 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने स्थानांतरित किया
- सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर एसएसपी ने मानवीय पहलू को आधार बनाकर किया
- एसएसपी गर्ग ने पुलिस विभाग में नौकरी से संबंधित समस्याएं सुनी थीं
- 25 से ज्यादा कर्मचारियों ने एसएसपी से मिलकर पोस्टिंग की समस्याओं से अवगत कराया
- इसके बाद अधिकारी, कर्मचारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है
- लंबे समय से पुलिस लाइन में सदस्य 14 आरक्षण को थाने में नई पोस्टिंग भी मिली
- CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन
- शाजापुर में ट्रक ड्राइवर्स से जुड़ी घटना में कलेक्टर को पद से हटाया
- कहा सभी के काम और भाव का सम्मान होना चाहिए
- यह सरकार गरीबों की सरकार है, प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं
- अधिकारियों को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए
Sarguja News: पंचायत सचिव आत्महत्या मामले में बड़े आरोप
- सरगुजा जिले के लालमाटी में पदस्थ पंचायत सचिव ने लगाए आरोप
- काम के बोझ की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का आरोप
- परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप
- दरसअल सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के ग्राम लालमाटी में पदस्थ सचिव सहन साय ने अपने घर के बगल में बने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली
- परिवार वालो ने आरोप लगाया कि पिछले एक सप्ताह से मृतक सहन साय काफी परेशान चल रहे थे
Shajapur New collector
- शाजापुर को मिला नया कलेक्टर
- ऋजु बाफना बनाई गई शाजापुर कलेक्टर
- शाजापुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को हटाया
धार लोकायुक्त का बड़ा एक्शन
- धार जिले की धरमपुरी में इंदौर लोकायुक्त का एक्शन
- जनपद पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
- लोकायुक्त ने 8000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
Mohan Yadav Cabinet
- मोहन कैबिनेट की बैठक पर सियासत तेज
- पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने साधा निशाना- कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा बैठक जहां भी रखी जाए, वहां के मुद्दों पर ध्यान दें...
- मुझे लगता है मुख्यमंत्री का ध्यान संकल्प पत्र के वादे से ज्यादा किस वॉल्यूम पर भजन कीर्तन होना चाहिए, अंडा कहां बिकना चाहिए इस पर है..
MP New Map News
- एक महीने के भीतर प्रदेश भर के थानों की नए सिरे से निर्धारित होंगी सीमाएं.
- सीएम डॉ मोहन के निर्देश के बाद गृह विभाग ने जारी किए आदेश
- 31 जनवरी तक देनी होगी सभी जिलों के अधिकारियों को गृह विभाग को रिपोर्ट
- 7 फरवरी 2024 तक गृह विभाग राज्य पत्र में अधिसूचना जारी करेगा
- अधिसूचना के साथ ही नई सीमाएं प्रभावी हो जाएगी...
Shajapur collector News
- शाजापुर में ट्रक डाइवर्स से जुड़ी घटना को लेकर राज्यसरकार का बड़ा एक्शन
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल हटाया.
- मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है.
- सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए.
MP CM Yadav Cabinet
- लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र वार साधने में जुटी भाजपा सरकार
- जबलपुर के बाद मालवा निमाड़ के उज्जैन में कैबिनेट
- एमपी के इतिहास में जबलपुर में दूसरी बार कैबिनेट बैठक
- मालवा निमाड़ के उज्जैन, चंबल क्षेत्र के ग्वालियर, विंध्य के रीवा में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
MP Police body protector
- एमपी में पुलिस विभाग खरीदेगा 5 हजार बॉडी प्रोटेक्टर
- प्रदेश में पहली बार 1000 महिला पुलिस कर्मियों के हिसाब से खरीदा जाएगा बलवा किट
- ताकि महिला पुलिस कर्मियों को पहनने में ना हो असहजता
- बॉडी प्रोटेक्टर खरीदने के लिए 5 करोड़ खर्च करेगी पुलिस मुख्यालय की प्रबंधन शाखा
Ratlam plastic factory fire
- रतलाम प्लास्टिक फैक्ट्री आग 4 घण्टे से जारी
- आग पर अब भी काबू नहीं
- करीब 25 ट्रिप फायर लारियों की लग चुकी
- निजी इप्का कंपनी की फायर लारी सहित पानी के टैंकर, व निगम की फायर लारीया क़लग बुझाने में जुटी
MP Cold Weather
- मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं के चलते बदला मौसम का मिजाज
- प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान
- प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन भरी ठंडी का एहसास
- कई जिलों में धुंध और कोहरे से विजिबिलिटी घटी
- ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अति घने कोहरे का अलर्ट
दुर्ग में मिले 5 कोरोना के मरीज/ Durg Corona Update
- जिले में पांच नए कोरोना के मरीज मिले
- सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन
- सभी का चल रहा है इलाज
- दुर्ग के कुर्सी पार कैंप वन रिसाली में मिले हैं अब तक के सबसे ज्यादा मरीज
विवेक तन्खा हुए सीएम मोहन यादव के मुरीद
- जबलपुर में आज सीएम मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग
- कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जताई खुशी
- उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि डॉ. मोहन यादव की भाजपा सरकार मेरे इस संकल्प को 3 जनवरी 2024 को कैबिनेट बैठक जबलपुर में करवा कर पूरा कर रही है.
Bhopal Truck Driver End
- राजधानी में ड्रायवर्स की हड़ताल खत्म
- आज से राजधानी में चलेंगी सिटी और स्कूल बस
- सभी स्कूल और सिटी बस संचालन में व्यवधान डालने वालों पर होगी रासुका की कार्रवाई
- निर्देश नहीं मानने वाले ऑपरेटर्स और ड्राइवर्स पर भी कार्रवाई के निर्देश
Drivers strike ends in Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों का हड़ताल खत्म
- सड़कों पर एक फिर दौड़ने लगी ट्रक और बसें
- दो दिनों तक जारी थी ड्राइवरों की हड़ताल
- हिट एंड रन कानून को लेकर सरकार से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त
- ड्राइवरों ने कहा कि हड़ताल समाप्त हो गई है. बसें अब दौड़नी शुरू हो गई है.
Sehore Weather Update
- सीहोर में मौसम ने ली अचानक करवट
- सुबह से ही हल्की बारिश शुरू
- सुबह 7:00 से ही हो रही है हल्की बूंदाबांदी
- मौसम में खुली ठंडक
- बारिश से आने वाले समय में पङ सकती है कड़ाके की ठंड,
CM Vishnudeo sai cabinet
- रायपुर विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक आज
- दोपहर 3 बजे मंत्रालय में होगी बैठक.
- कुछ बड़े फैसले लिए जाने की संभावना
- मोदी की गारंटी पर भी होगी चर्चा.
Jabalpur CM mohan Yadav cabinet
- आज जबलपुर में मोहन कैबिनेट की बैठक
- कैबिनेट की बैठक में साइबर तहसील व्यवस्था को लेकर राजस्व विभाग प्रेजेंटेशन देगा
- मंत्रियों के सामने विकसित भारत यात्रा का भी प्रजेंटेशन होगा...
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.