MP Today 9 March 2024 Live: आज 9 मार्च शनिवार का दिन है. आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में बीजेपी का किसान महासम्मेलन होने वाला है. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. वहीं सीएम मोहन यादव आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
surajpur News
सूरजपुर कार और बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत
बाइक सवार दो युवक की मौत
भीषण टक्कर के बाद बाइक में लगी
आग बाइक जलकर हुई खाक
कोतवाली थाना क्षेत्र के माता कर्मा चौक की घटना
मृतक युवक कोरिया जिले के चिरगुड़ा गांव के निवासी
मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
-दो IAS और 64 अफसरों के तबादले,महाकाल मंदिर के प्रशासक हटाये गए
- दो आईएएस और 64 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए
- एमपी हाउसिंग बोर्ड की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विदिशा मुखर्जी को मप्र पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल अपर प्रबंध संचालक पदस्थ किया है
-वहीं अशोकनगर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे को अपर कलेक्टर बालाघाट भेजा गया
Bijapur News
बीजेपी के 43 नेताओ को मिली सुरक्षा
राज्य सरकार ने दी सुरक्षा। लगातार बस्तर में हो रहे भाजपा नेताओं की हत्या के बाद कार्यकर्ता दहशत में
कल बीजापुर जिले के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार सहित 9 लोगों ने की थी केंद्रीय गृहमंत्री से Z श्रेणी सुरक्षा की मांग
Chhattisgarh News
-ऑल इंडिया राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस के नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी में शामिल किए गए छत्तीसगढ़ से दो नेता
-पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और पूर्व मंत्री कवासी लखमा शामिल
Satna News
प्रधान आरक्षक की नवविवाहित बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
विगत वर्ष हुई थी नव विवाहिता की सतना के धवारी इलाके के पांडेय परिवार में हुई थी शादी
नवविवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
MP News
-एमपी के सीएम की हरियाणा के सीएम मुलाकात
- हरियाणा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात
- एमपी में सीएम के चयन के लिये खट्टर आब्जर्बर बन आये थे
- आज एमपी के सीएम ने हरियाणा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन,क्लस्टर बैठक को संबोधित किया था
Satna News
सतना जिले में एक युवक ने खुद को मारी गोली हालत गंभीर
खेत में खून से लथपत हालत में पड़े युवक के बगल में मिला कट्टा
गंभीर हालत में युवक को लाया गया संजय गांधी अस्पताल उपचार जारी
मामले की जांच कर रही है पुलिस
Bhopal News
-वल्लभ भवन में लगी आग के कमेटी का गठन
- आगजनी की घटना की जांच करेगी सात सदस्यीय कमेटी
- ACS मोहम्मद सुलेमान अध्यक्ष
- संजय दुबे PS सदस्य
- नीरज मंडलोई PS सदस्य
- डीएपी आहूजा PS सदस्य
- आशुतोष राय PS सदस्य
- पवन शर्मा आयुक्त संभाग सदस्य
- हरिनारायण चारी मिश्र आयुक्त पुलिस भोपाल सदस्य रहेंगे
Chhattisgarh News
महतारी वंदन योजना की 1000 की राशि कल आएगी महिलाओं के खाते में, पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे
इसे लेकर तीन मंत्रियों ओपी चौधरी, लक्ष्मी रजवाड़े और श्यामबिहारी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर जानकारी दी
Agar Malwa
-आगर मालवा जिले में 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक का मामला
-शिक्षा विभाग ने सम्बंधित केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्र, पर्यवेक्षक, मुद्रणालय सहित 4 बीएसी को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किए है
Sheopur News
श्योपुर में एक बार फिर चोरों के हौंसले बुलंद देखने को मिले हैं.
अज्ञात चोरों ने श्योपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग के भाई के घर को निशाना बनाया और घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोर घर में रखे 35 हजार रुपये नकद समेत करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये.
घटना ढोढर थाना क्षेत्र के बगादीया तिराहे की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है
Raipur News
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने दिया महामंत्री पद से इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा इस्तीफा
शुक्ला ने इस्तीफे के साथ लिखा- पार्टी अपने मूल विचाराधारा से हटकर तुष्टीकरण की दिशा में काम करने लगी है
ujjain News
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन दूल्हा बने महाकाल
दोपहर में हुई महाकाल की भस्म आरती
साल में एक बार दोपहर में होती है ये आरती
पहली बार आम भक्तों ने भी किए दर्शन
Vidisha News
- एसएटीआई कॉलेज करेगा बिजली उत्पादन
- कॉलेज की छत पर 2600 वर्ग फीट पर लगे सोलर पैनल
- ढाई सौ किलो वाट की बिजली का उत्पादन होगा
- कॉलेज को हर साल 19-20 लाख और 25 सालों में 6 करोड रुपए से ज्यादा का बिजली बिल से होगा आर्थिक लाभ
- कॉलेज द्वारा उपयोग करने के बाद बची बिजली को बिजली विभाग कर सकती है उपयोग
Kisan Mahasammelan News
- डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किसान महाकुंभ पहुंचे
- किसान महासम्मेलन में डिप्टी सीएम बोले
- विष्णुदेव सरकार पालनहारी सरकार है. ये सरकार सरल सरकार है- विजय शर्मा
- पीएम मोदी की गारंटी को गिन-गिन के पूरा कर रही सरकार. भाजपा की सरकार किसानों और गरीबों की सरकार होती है.....
Vallabh Bhavan Fire Politics
- वल्लभ भवन में लगी पर सियासत शुरू
- कांग्रेस नेता वल्लव भवन के बाहर धरने पर बैठे
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के नेता मंत्रालय के बाहर धरने पर बैठे.
- कांग्रेसी नेताओं को वल्लभ भवन में एंट्री न दिए जाने से नाराज कांगेसी धरने पर बैठे
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बताई भ्रष्टाचार की आग, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि एमपी में आग निपटने के लिए संसाधन नहीं है.
Mandla Accident News
मण्डला- नर्मदा परिक्रमावासियों को मिनी ट्रक ने रौंदा
- एक महिला की मौत, एक पुरुष गंभीर
- घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
- महाराजपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर, घाघा चौराहे की घटना
- वाहन चालक फरार, शराब के नशे में था मिनी ट्रक का ड्राइवर
- दाहेगांव जिला नासिक के बताए जा रहे परिक्रमावासी दंपति
- विश्नाथ अगसे ओर शालिनी अगसे हैं परिक्रमावासी
- शालिनी अगसे की मौत, विश्नाथ घायल
Chhattisgarh Congress List
- पीसीसी चीफ दीपक बैज की प्रेस कांन्फ्रेंस
- कल आएगी बाक़ी बचे 6 प्रत्याशियों की सूची
- दीपक बैज ने कहा कि 5 नामों पर बन चुकी है सहमति
- बैज कल CEC की बैठक के बाद आयेंगे नाम
- मेरे चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का फ़ैसला हाईकमान तय करेगा
vallabh bhawan Fire Update
- राज्य सचिवालय 'वल्लभ भवन' में भीषण आग लग गई
- मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.
- जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, "फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी. जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है.
- दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है, चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है.
- SDRF की टीम अंदर गई हुई है, अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है."
Former MLA Chunnilal Sahu resign
- पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा
- अकलतरा विधानसभा के थे पूर्व विधायक
- 2013 में अकलतरा विधानसभा में बने थे विधायक
- विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा
- विधानसभा चुनाव में मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा,
BHOPAL: वल्लभ भवन में भीषण आग...
- पांचवी मंजिल में भीषण आग...बड़ी संख्या में लोगो के फंसे हुए है...
- देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप...
- विंल्डिंग से लोगो बाहर निकालने का काम जारी...
- आग की लपटें निकला शुरू
Patwari recruitment News
- पटवारी भर्ती से जुड़ी खबर
- भोपाल पटवारी भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर.
- आज से पटवारी भर्ती का दूसरा चरण
- खाली रहे पदों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग
- कर्मचारी चयन मंडल ने वेटिंग लिस्ट की जारी
Suresh Pachauri will join bjp
- मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका
- दिग्गज कांग्रेस नेता बीजेपी में होंगे शामिल
- पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री आज बीजेपी जॉइन कर सकते है.
- - सुरेश पचौरी आज बीजेपी में हो सकते है शामिल.
Mahtari vandan Yojna
- महतारी वंदन योजना की पहली किस्त कल होगी जारी
- 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पहली किस्त के 1000 रुपए आएंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली होंगे कार्यक्रम में शामिल.
- महिलाओं को सम्बोधित भी करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.
- महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन कल दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों, नगरीय निकायों में होगा.
CM Mohan Yadav News
- संबल योजन के हितग्राहियों को देंगे संबल
- प्रदेश भर के संबल योजना के 30 हजार से अधिक मामलों का भुगतान करेंगे सीएम मोहन याद
- ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना की राशि का करेंगे वितरण ...
- प्रदेश के 30 हजार 591 प्रकरणों में की जाएगी सहायता राशि अंतरित
- 678 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से हितग्राहियों को की जाएगी राशि ट्रांसफर
- कार्यक्रम में सीएम डॉक्टर मोहन यादव के साथ श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मौजूद रहेंगे
Bhopal light Cut News
- राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल जारी,
- आज 20 इलाकों में बिजली कटौती
- राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल जारी
- भोपाल के 20 इलाकों में सप्लाई बिजली की बाधित होंगी...
- राजधानी भोपाल में आज 20 से अधिक इलाकों में 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी
Raipur Congress Meeting
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
- दोपहर 12 बजे राजीव भवन में बैज की पीसी
- किसानों सहित कुछ अन्य मसलों मसलों पर प्रदेश सरकार को घेर सकते हैं साय....
Raipur Kisan Mahasammelan
- भाजपा का किसान महासम्मेलन आज
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर होंगे किसान सम्मेलन में शामिल
- एक लाख किसानों को सम्मेलन में शामिल कराने का भाजपा का लक्ष्य
- साइंस कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम. करीब दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे राजनाथ सिंह.....
CM Mohan Yadav Haryana visit
-आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव
- मुख्यमंत्री आज सुबह 11.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे
- दोपहर 11.55 बजे हरियाणा के गुरुग्राम बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे
- बीजेपी दफ्तर में क्लस्टर बैठक लेंगे
- 3.55 दोपहर. हेलीपेड ताऊ देवीलाल स्टेडियम, फरीदाबाद पहुचेंगे
- 4.बजे मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17, फरीदाबाद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.