PM Modi Jabalpur Road Show: मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पीएम के रोड शो के दौरान दो स्वागत मंच टूटने से कई लोग घायल हो गए. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. नजदीकी अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई. वहीं इस हादसे से प्रधानमंत्री काफी चिंतित नजर आए, उन्होंने मोहन सरकार के मंत्री राकेश सिंह से कॉल कर घायलों का हाल-चाल जाना.
दरअसल संस्कारधानी जबलपुर में पीएम मोदी खुली जीप में सवार थे, पीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. भारी संख्या में लोग उनपर फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे. पीएम मोदी भी जनता का अभिवादन कर रहे थे. तभी स्वागत मंच टूट गया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.
आज जबलपुर में रोड शो बेहद शानदार रहा! यहां के मेरे परिवारजनों का जोश और जुनून ये बता रहा है कि हमें तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के साथ-साथ हमने यहां हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इससे जबलपुर के विकास को नए पंख लगे हैं। pic.twitter.com/fwdWfYoaUZ
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2024
रोड शो के दौरान दो मंच टूटे
जानकारी के मुताबिक जबलपुर शहर के गोरखपुर क्षेत्र में दो स्वागत मंच टूट गए. इसके चलते मंच पर खड़े लोग नीचे गिर पड़े. बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोग और पुलिसकर्मी घायल हुए है. पीएम मोदी ने रोड शो के बाद घायलों के बेहतर इलाज और स्वास्थ्य हालचाल के लिए एमपी के PWD मंत्री राकेश सिंह को अस्पताल भेजा और दो बार फोन करके राकेश सिंह से हालचाल जाना.
राकेश सिंह को दो बार आया कॉल
राकेश सिंह सोशल मीडिया पर लिखा पीएम मोदी ने मुझे 2 बार फ़ोन कर रोड शो में घायल हुए लोगों के विषय में मुझसे हाल-चाल जाना और उनके उपचार हेतु सभी सुविधाओं का ध्यान रखने का मुझे आदेश दिया. आगे राकेश सिंह ने लिखा जबलपुर में रोड शो के दौरान में यशस्वी प्रधानमंत्री को देखने उमड़े जन सैलाब से कुछ मंचों पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति निर्मित हुई, जिस कारण कुछ लोग मंच से गिरे रोड शो बाद मैंने प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता को महसूस किया. जब उन्होंने यह कहा कि "फौरन जाओ और देखो कि किसी को चोट तो नहीं लगी. यह कहते समय उनके मन में अपने परिवारजनों यानी देशवासियों के लिए जो संवेदनाएं दिखाई दे रही थीं वो परिवार के मुखिया की थी.
आज यशस्वी मा.PM श्री @narendramodi जी ने मुझे 2 बार फ़ोन कर रोड शो में घायल हुए लोगों के विषय में मुझसे कुशलक्षेम लिया और उनके उपचार हेतु सभी सुविधाओं का ध्यान रखने का मुझे आदेश दिया। @PMOIndia @JPNadda @AmitShah @DrMohanYadav51 @BJP4India @BJP4MP @BJP4JabalpurMP
— Rakesh Singh (मोदी का परिवार) (@MPRakeshSingh) April 7, 2024
मैंने जबलपुर के भंडारी अस्पताल जाकर सभी का हाल-चाल जाना, लगभग सभी स्वस्थ हैं. 4 लोगों को कुछ चोटें हैं बाक़ी सभी को प्राथमिक उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया है.
रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा