trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12043151
Home >>MPCG Trending News

विवेक तन्खा के बाद उमंग सिंघार ने भी की सीएम मोहन यादव की तारीफ, कांग्रेस के क्यों बदले सुर

Umang Singhar: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक फैसले के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ की है, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यह अच्छा फैसला है और ऐसे फैसले लिए जाते रहने चाहिए. 

Advertisement
उमंग सिंघार ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ
उमंग सिंघार ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ
Arpit Pandey|Updated: Jan 04, 2024, 11:47 AM IST
Share

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बुधवार को उन्होंने शाजापुर कलेक्टर पर एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. जिसके बाद उनके इस फैसले की सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के लोग भी तारीफ कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सीएम मोहन यादव की तारीफ की है. उन्होंने शाजापुर कलेक्टर को हटाने के फैसले का स्वागत किया है. 

गंदगी के खिलाफ स्वच्छता अभियान तो चलना ही चाहिए !

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा 'शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को एक ड्राइवर भाई की औकात दिखाने पर उनके पद हटाया जाना अच्छी बात है. लोकतंत्र में जनता से उसकी औकात पूछने का अधिकार नौकरशाहों को नहीं है! जनता सर्वोपरि थी, सर्वोपरि है और हमेशा रहेगी! शाजापुर कलेक्टर को 'औकात' पूछने की सजा दी जाना सही फैसला है.'

उमंग सिंघार ने लिखा 'शिवराज-राज के बेलगाम कलेक्टरों को एक-एक करके निपटाया जाना गलत भी नहीं है! गुना कलेक्टर को बस हादसे की सजा मिली तो शाजापुर कलेक्टर को भरी मीटिंग में अपनी ताकत दिखाने की! गंदगी के खिलाफ स्वच्छता अभियान तो चलना ही चाहिए!' इसी तरह कल विवेक तन्खा ने लिखा था कि 'अब तो वो अहंकारी कलेक्टर साहिब की असली औकात सामने आ गई.'

सीएम मोहन ने की थी कार्रवाई 

बता दें कि शाजापुर जिले में पदस्थ कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान एक ड्राइवर से कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है. इसके बाद उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. मामला मंगलवार का था. जिसके बाद बुधवार को सुबह ही सीएम मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर को हटा दिया. जिसके बाद उनके इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है. इससे पहले सीएम मोहन ने गुना बस हादसे के बाद गुना जिले के कलेक्टर को भी हटाया था. 

कांग्रेस के बदले सुर 

मजेदार बात यह है कि अब तक बीजेपी को लगातार हर मामले में टारगेट करने वाली कांग्रेस के सुर भी अब बदले नजर आ रहे हैं. सीएम मोहन यादव के कुछ फैसलों की अब तक कांग्रेस तारीफ कर चुकी है. खास बात यह है कि उमंग सिंघार ने अपनी पोस्ट में सीएम मोहन यादव की तो तारीफ की है, लेकिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. 

ये भी पढ़ेंः MP News: इंटेलिजेंस शाखा के लिए भी शिवराज सिंह अब कम VIP, नेताओं की जारी की लिस्ट में सीएम मोहन यादव नंबर-1

Read More
{}{}