WPL Auction 2024: साल 2024 में होने वाले महिला प्रीमियम लीग की आज मिनी नीलामी हुई. जिसमें भारत की काशवी गौतम की चांदी हो गई है. बता दें कि काशवी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ की भारी- भरकम बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. काशवी इस बार के WPL में सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. उनके अलावा वृंदा दिनेश WPL की दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी जानते हैं.
काशवी गौतम
काशवी गौतम WPL 2024 में सबसे महंगी बिकने अनकैप्ड वाली खिलाड़ी हैं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रूपए लगाकर खरीदा है. काशवी की बात करें तो इन्होंने घरेलू महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं अंडर - 19 टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. इसके अलावा बता दें कि काशवी ने महिला सीनियर टी 20 ट्रॅाफी 2023 में सात मैच में 4.14 रन प्रति ओवर की इकॅानमी रेट से 12 विकेट हासिल किए थे.
दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी
काशवी के अलावा बल्लेबाज वृंदा दिनेश WPL की नीलामी में दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वृंदा को यूपी की टीम ने 1.3 करोड़ रूपए की बोली लगाकर खरीदा है. बता दें कि डब्ल्यूपीएल की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी रही हैं. सदरलैंड को 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. उनके ऊपर गुजरात जायंट्स ने भी बोली लगाई थी.
ये है वृंदा की पहचान
अगर हम वृंदा की बात करें तो ये बड़े- बड़े शॅाट्स खेलने में माहिर है. इंग्लैंड ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में वृंदा का भारत ए टीम में शामिल थी. अगर हम इनके बारे में कहें तो इनके प्रदर्शन में चयनकर्ताओं ने काफी ज्यादा निखार देखा है. जिसकी वजह से इन पर करोड़ों की बोली लगाई.वृंदा ग्राउंड पर अपने लंबे- लंबे शॅाट्स के लिए जानीं जाती है. इनका अक्रामक रवैय्या इनकी पहचान है.