trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12625234
Home >>उज्जैन

अजब MP की गजब खबर: आरोपी को स्पेशल सुविधा दिलाने स्पा सेंटर ले गई पुलिस, मसाज कराया और फरार

Ajab Gajab MP: उज्जैन के खाचरोद उपजेल के जेल प्रहरी का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. जहां 2 पुलिस यानी जेल प्रहली उपचार के नाम पर कैदी को अस्पताल की जगह स्पा सेंटर ले गए थे. यहां से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. 

Advertisement
अजब MP की गजब खबर: आरोपी को स्पेशल सुविधा दिलाने स्पा सेंटर ले गई पुलिस, मसाज कराया और फरार
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jan 31, 2025, 01:39 PM IST
Share

Ajab Gajab MP: यूं ही नहीं कहते एमपी अजब है सबसे गजब है. बल्कि यहां कि आम जनता से लेकर पुलिस प्रशासन तक अजब-गजब कारनामें करते रहते हैं. एक ऐसे अजब-गजब कारनामें उज्जैन के खाचरोद उपजेल से सामने आया है. जहां पिछले कुछ दिनों से फरार आरोपी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी के फरार होने के बाद का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. जिसमें आरोपी और जेल प्रहरी दोनों रतलाम स्पा सेंटर में दिखाई दे रहे है. इस दौरान आरोपी जेल प्रहरियों को चकमा देकर स्पा सेंटर से भागता दिखाई दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

ये है मामला
दरअसल, 28 जनवरी को उज्जैन की खाचरोद उपजेल से एक लूट के विचाराधीन मामले में बंद आरोपी को इलाज के लिए खाचरोद अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद से शाम को आरोपी रोहित के भागने की जानकारी साथ में गए प्रहरियों ने जेलर को दी थी. इस मामले में आरोपी रोहित के जेल से भागने के साथ दोनों जेल प्रहरियों पर भी प्रकरण दर्ज हुआ था.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा
इस पूरे घटना की जांच में जानकारी में सामने आया था कि दोनों प्रहरी नियम विरुद्ध आरोपी को रतलाम स्पा सेंटर लेकर आए थे. यहां जेल प्रहरी मसाज करवा रहे थे. इसी दौरान आरोपी यहां से भाग निकला था. अब रतलाम स्पा सेंटर का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें आरोपी जेल प्रहरी के साथ नजर आया है और चकमा देकर भागता हुआ भी दिखा है.

 आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट
बता दें कि इस पूरे मामले की जांच रतलाम जिला जेल अधीक्षक को सौंपी गई थी. जांच में सामने आया कि कैसे खाचरोद उपजेल का बंदी रतलाम पहुंचा. जेल प्रहरियों की कितनी बड़ी मिली भगत इसमें रही है. लापरवाही भी दोनों जेल प्रहरियों की सामने आई है. जिसके बाद जेल अधीक्षक रतलाम की रिपोर्ट पर दोनों जेल प्रहरियों राजेश और नितिन को निलंबित कर दिया गया है. अब इस मामले से यह भी संदेह खड़े हो रहे है कि आरोपियों को कैसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता है, जेल में बंद विचाराधीन आरोपी दूसरे जिले तक पहुंच जाता है और वहां उसे स्पा करवाने की सुविधा दे दी जाती है, फिलहाल इस मामले में आरोपी भाग निकला तो आरोपी को इस वीआईपी सुविधा का खुलासा हुआ है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.

रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया, रतलाम

ये भी पढ़ें- Rental Wives: भारत में यहां महिलाओं की लगती है मंडी, किराए पर मिलती हैं खूबसूरत बीबी और लड़कियां

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}