trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12753552
Home >>उज्जैन

'धोखेबाज पाकिस्तान का DNA खराब', भारत सरकार से भगवा फहराने की उठी मांग

Mahamandleshwar Arun Giri Maharaj: उज्जैन पहुंचे महामंडलेश्वर अवधूत बाबा ने कहा कि धोखेबाज पाकिस्तान का डीएनए खराब है. अब वहां भगवा फहराने की जरुरत है. 

Advertisement
'धोखेबाज पाकिस्तान का DNA खराब', भारत सरकार से भगवा फहराने की उठी मांग
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 11, 2025, 10:16 PM IST
Share

India Hoist Saffron Flag Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हर भारतवासियों का खून खौल रहा है. अब हर भारतीय नागरिक को इंतजार इस बात का है कि कब हमारी सेना पाकिस्तान के आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारेगी. भारत-पाक तनाव के बीच देश के तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, साधु-संतों की भी तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे महामंडलेश्वर अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज का तीखा बयान बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान का डीएनए ही खराब है, अब वहां भगवा फहराना चाहिए.

पाकिस्तान एक धोखेबाज राष्ट्र 
दरअसल, उज्जैन प्रवास पर पहुंचे आवाहन पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत श्री विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज (पर्यावरण बाबा) ने पाकिस्तान को लेकर तीखा और दो टूक बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा, पाकिस्तान एक धोखेबाज राष्ट्र है. उसकी झूठ बोलने की प्रवृत्ति है और उसका डीएनए ही खराब है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सिर्फ दिखावे में समझौते करता है, असल में उसकी नीयत में खोट है.

भारत के लोग दिल के बहुत अच्छे
वहीं, महामंडलेश्वर बाबा अरुण गिरी ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं. वे दूसरों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं, लेकिन पाकिस्तान बार-बार विश्वासघात करता है. अब समय आ गया है कि भारत वहां भगवा फहरा दे.

भारत से बैर नहीं चाहिए...
बाबा अरुण गिरी महाराज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की धरती पर अनेक अशांत आत्माएं भटक रही हैं, जो वहां की बुद्धि, धन और समृद्धि को खा रही हैं. उन्होंने प्रस्ताव रखा कि यदि वहां जाकर विशेष वैदिक यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान किए जाएं, तो इन आत्माओं की शांति संभव है और पाकिस्तान को विनाश से बचाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की जनता अब खुद कह रही है कि भारत से बैर नहीं चाहिए. उन्हें शांति चाहिए, लेकिन उनकी सरकार उन्हें गुमराह कर रही है. हम भारत सरकार से चाहते हैं कि पाकिस्तान को अब निर्णायक जवाब दे और वहीं भगवा फहराया जाए.

रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया, उज्जैन

ये भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: अमेरिका कौन होता है हमारे बीच पंचायत करने वाला? ये है PoK लेने का सही समय

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}