Ujjain News: 2028 में होने जा रहे उज्जैन सिंहस्थ को लेकर कई तरह के प्लान बनाए जा रहे हैं, जिससे किसी भी श्रृद्धालु को आने-जानें कोई परेशानी न हो. इसके लिए सीधे घाटों पर हेलीकॉप्टर उतारने की तैयारी की जा रही है. यहां आने वाले वीवीआईपी लोगों के लिए हेलीपैड बनाने का प्लान बनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि वीवीआईपी श्रृद्धालुओं के सड़क मार्ग से आने जाने में आम लोगों को दिक्कत न हो. वह हवाई मार्ग से सीधे घाटों पर पहुंच सकें.
आपको बता दें कि 2025 में हुए प्रयागराज महाकुंभ में भी इस प्लान का उपयोग किया गया था. इसके अलावा, 4 सैटेलाइट रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे. जहां से श्रृद्धालुओं के आने जाने के लिए स्थानीय परिवहन और उनके रुकने की भी अस्थायी व्यवस्था रहेगी. इसी की तर्ज पर बसों से आने वाले यात्रियों के लिए बस स्टैंड भी बनाए जाएंगे.
सबसे बड़ी चुनौती क्या है ?
इन बस स्टैंडों से शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक आने जाने में भी सुविधा रहेगी. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उज्जैन सिंहस्थ के दौरान सबसे बड़ी चुनौती यह रहेगी, कि महाकाल के दर्शन के लिए आने वाली भीड़ को संभालना. क्योंकि यह क्षेत्र काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र माना जाता है. इसके अलावा, सिंहस्थ में आने वाले श्रृद्धालुओं में लगभग 10 फीसदी लोग ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए आ सकते हैं. इस कारण वहां भीड़ प्रबंधन करने के लिए अभी से कार्य योजना तैयार की जाने लगी है.
हाईटेक सड़क का निर्माण
वहीं सड़क मार्ग से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से भी तैयारी जोरों शोरों से की जा रही हैं. इसके लिए केडी गेट से गोंसा चौराहा तक हाईटेक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए लगभग 9 करोड़ 54 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से सिंहस्थ डिविजन ने टेंडर भी जारी कर दिया है. यह भी कहा जा रहा है कि उज्जैन सिंहस्थ 2028 के लिए यह सड़क काफी अहम मानी जा रही है. 1.40 किमी लंबी बनने वाली हाईटेक सड़क न केवल महाकाल लोक से यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि भविष्य के कुंभ आयोजन के लिहाज से शहर की बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार होगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!