trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12785531
Home >>उज्जैन

महाकाल की नगरी में CM मोहन यादव करेंगे परिक्रमा! जानिए कब है गंगा दशहरा?

jjain Ganga Dussehra Program: महाकाल की नगरी उज्जैन में गंगा दशहरा पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की शुरुआत की जाएगी. इस परिक्रमा में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे. आइए जानते हैं उज्जैन गंगा दशहरा का पूरा प्रोग्राम....

Advertisement
महाकाल की नगरी में  CM मोहन यादव करेंगे परिक्रमा! जानिए कब है गंगा दशहरा?
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 03, 2025, 08:17 PM IST
Share

Ujjain Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा के पावन अवसर पर उज्जैन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा इस वर्ष 4 और 5 जून को भव्य रूप में आयोजित की जाएगी. इस पवित्र यात्रा में इस बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ 4 जून को सुबह 8 बजे रामघाट पर विधिवत पूजन के साथ होगा.

पहले दिन की यात्रा नृसिंह घाट, आनंदेश्वर मंदिर, गऊघाट, त्रिवेणी शनि मंदिर, सिकंदरी, चिंतामण, भूखी माता मंदिर होते हुए दत्त अखाड़ा पर रात्रि विश्राम के साथ संपन्न होगी. रात्रि पड़ाव पर भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. वहीं दूसरे दिन यानी 5 जून को यात्रा दत्त अखाड़ा से पुनः शुरू होकर रणजीत हनुमान, कालभैरव, मंगलनाथ, गढ़कालिका, ऋणमुक्तेश्वर होते हुए रामघाट पर समाप्त होगी. समापन अवसर पर चुनरी यात्रा और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

उज्जैन कलेक्टर ने दी जानकारी
उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि, “शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की शुरुआत 4 जून को सुबह 8 बजे रामघाट से होगी. पहले दिन दत्त अखाड़ा पर रात्रि विश्राम और भजन संध्या होगी. 5 जून को यात्रा पुनः प्रारंभ होकर रामघाट पर चुनरी यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी. उन्होंने आगे बताया कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस यात्रा में सम्मिलित होंगे. पूरे मार्ग में प्रशासन की विशेष तैयारियां हैं, और शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु इस परिक्रमा में शामिल होंगे.

 जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ी है यात्रा
खास बात यह है कि यह परिक्रमा इस बार विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर हो रही है, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है. इस यात्रा में शामिल होने वाले पंडित गौरव उपाध्याय ने परिक्रमा का धार्मिक महत्व बताते हुए बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ी है यात्रा. यह तीर्थ परिक्रमा जल गंगा संवर्धन अभियान का भी अहम हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 30 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी. यात्रा के माध्यम से मां शिप्रा के घाटों और तीर्थों के संरक्षण, स्वच्छता, और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया जाता है.

संस्कृति, श्रद्धा और संरक्षण का संगम
शिप्रा तीर्थ परिक्रमा सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और पर्यावरणीय चेतना का महापर्व बन चुकी है. इसके चलते घाटों के विकास, कान्हा क्लोज डक्ट परियोजना जैसे कार्यों को भी गति मिली है.

कब है गंगा दशहरा?
गंगा दशहरा का पर्व हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल दशमी तिथि की शुरुआत 4 जून की रात 11 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो रही है. ऐसे में उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 5 जून, गुरुवार को गंगा दशहरा मनाई जाएगी. 

अनिमेष सिंह, जी मीडिया, उज्जैन

ये भी पढ़ें- ग्वालियर से बेंगलुरू के बीच चलेगी नई ट्रेन, टाइम टेबल जारी; कहां कहां होगा स्टॉपेज? देखिए रूट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}