CM Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कल उज्जैन का दो बार दौरा किया. पहली बार सुबह उन्होंने कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान सपत्नीक नंदी मंडप में भस्म आरती में सम्मिलित हुए. उन्होंने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किया. इसके बाद शाम को दोबारा उज्जैन पहुंचे, तब वहां पर 375 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. वहीं उन्होंने भस्म आरती के बाद श्रद्धालुओं से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि का वातावरण बना है.
वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में इंदौर में सफल इन्वेस्टर मीट संपन्न हुई, जिसमें पौने चार सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ. इसके बाद आज महाकाल मंदिर में बाबा का आशीर्वाद लेना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश भी उसी दिशा में कदम से कदम मिलाकर काम कर रहा है. प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कावड़ यात्रियों से लेकर सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है. आगामी सिंहस्थ को लेकर भी सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
रोजगार को लेकर लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने युवाओं के रोजगार को लेकर कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द एक लाख युवाओं को रोजगार मिले. इसके साथ ही राज्य में कर्मचारियों के प्रमोशन के बाद जो पद खाली होंगे, उनसे दो लाख से अधिक नौकरियों के अवसर खुलेंगे. प्रमोशन प्रक्रिया से लगभग पांच लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ये सभी प्रयास बाबा महाकाल के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री के सहयोग से ही संभव हो पा रहे हैं और प्रदेश सरकार इस दिशा में पूरी ताकत से जुटी है.
स्पेन-दुबई जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह आज दिल्ली से स्पेन व दुबई की यात्रा पर रहेंगे, जहां निवेश को लेकर प्रदेश के लिए नए अवसरों की तलाशकर 20 जुलाई को वापस लौटेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल और कॉलेज शिक्षा में भी विश्वस्तरीय कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे प्रदेश के बच्चों को अपने ही राज्य में बेहतरीन शिक्षा मिल सके. डॉ. यादव ने कहा कि सरकार का हर कदम प्रदेश की जनता, विशेषकर युवाओं और बहनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए है और इसमें किसी भी वर्ग को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!