trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12815706
Home >>उज्जैन

Gupt Navratri: 26 से बदलेगी ग्रहों की दशा, उज्जैन के हरसिद्धि और चामुंडा माता मंदिर में होगी गुप्त पूजा

Ujjain Gupt Navratri Start Date: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दौरान हरिसिद्धि और चामुंडा माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चन की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कब शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि...

Advertisement
Gupt Navratri: 26 से बदलेगी ग्रहों की दशा, उज्जैन के हरसिद्धि और चामुंडा माता मंदिर में होगी गुप्त पूजा
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 25, 2025, 03:41 PM IST
Share

Ujjain Gupt Navratri Starts From Tomorrow: सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. साल में 4 नवरात्रि पड़ती है. जिसमें दो सामान्य और दो गुप्त नवरात्रि होती है. गुप्त नवरात्रि के दौरान दौरान मां आदिशक्ति की गुप्त पूजा की जाती है. गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की 10 विद्याओं की गुप्त साधना की जाती है. इस अवसर पर उज्जैन के हरसिद्धि माता और चामुंडा माता मंदिर में नौ दिनों तक विशेष पूजा अनुष्ठान की जाती है. इस बार गुप्त नवरात्रि से ग्रहों की दशा और दिशा बदलने वाली है. ऐसे में आइए जानेते हैं इस बार कब शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि....

यहां होती है विशेष पूजा
दरअसल, इस साल गुप्त नवरात्रि की शुरुआत  26 जून दिन गुरुवार से हो रही है. जो 4 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान उज्जैन के हरिसिद्धि माता मंदिर में गुप्त पूजन किया जाएगा. भक्त गुप्त नवरात्रि के दौरान देवी की गुप्त उपासना करते हैं. गुप्त नरात्रि के दौरान हरिसिद्धि माता मंदिर में रोजाना  भव्य श्रंगार, हवन, दुर्गा सप्तशती पाठ और सुबह-शाम 7:30 बजे आरती के साथ प्रसाद वितरण किया जाता है. 

चामुंडा मंदिर
वहीं, उज्जैन स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर में भी गुप्त नवरात्रि के दौरान विशेष पूजन अर्चन किया जाता है. गुप्त नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मां चामुंडा का विशेष श्रृंगार पूजन किया जाएगा. 

26 से बदलेगी ग्रहों की दशा
इस बार की गुप्त नवरात्रि बेहद खास रहने वाली है. गुप्त नवरात्रि में पांच रवि योग और तीन सर्वार्थ सिद्धि योग का विशेष संयोग रहेगा. वहीं इस दौरान ग्रहों की दिशा बदलेगा. 26 जून को गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस दिन सुबह  8:48 से 27 जून सुबह 7:22 तक सर्वाद्ध सिद्धि योग रहेगा. इसके बाद 28 जून सुबह 6:30 से 29 जून सुबह 7 बजे तक और 30 जून सुबह 7:30 से 1 जुलाई सुबह 9 बजे तक रवि योग का विशेष संयोग रहेगा. वहीं, 28 जून को गुरु ग्रह आद्रा नश्रत्र के दूसरे चरण प्रवेश करेंगे. 29 जून को शुक्र ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. 28 जून सुबह 6:30 से 29 जून सुबह 7 बजे तक। 30 जून सुबह 7:30 से 1 जुलाई सुबह 9 बजे तक प्रवेश करेंगे. एक साथ इतने ग्रह नक्षत्रों के दशा और दिशा में परिवर्तन के चलते इस बार की गुप्त नवरात्रि विशेष मानी जा रही है. 

सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- MP में BJP को जल्द मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, रेस में शामिल नेता का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}