trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12836633
Home >>उज्जैन

Sinhastha 2028 में मिलेगी रोपवे की हाईटेक सुविधा, हर घंटे सफर करेंगे इतने हजार यात्री

Ujjain News: उज्जैन सिंहस्थ को लेकर रोपवे का काम तेजी से चल रहा है. इस रोपवे को बनाने में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस रोपवे का काम कब तक पूरा होगा और कहां कहां स्टेशन बनेंगे. 

Advertisement
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 12, 2025, 10:04 AM IST
Share

Ujjain Sinhastha 2028: उज्जैन में सिहस्थ को लेकर महातैयारी चल रही है. सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसको लेकर जगह-जगह पुल सड़क और घाट समेत तमाम निर्माण कार्य जारी हैं. इसी क्रम में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक हाईटेक रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. रोपवे को डिजाइन करने वाली और टेक्टनोलॉजी सप्लाई करने वाली डोप्पेलमेयर के सीईओ प्रफुल्ल चौधरी ने बताया कि अगले साल के अंत तक रोपवे का प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा.

दरअसल, उज्जैन में बन रहे रोपवे को दुनिया की प्रमुख रोपवे कंपनी डोप्पेलमेयर, आधुनिक टेक्नोलॉजी देने के साथ ही इसका डिजाइन भी तैयार कर रही है. बताते चलें कि  उज्जैन रोपवे परियोजना के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड कंसाइनिंग एजेंसी है. वहीं, एमएसआईएल द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है. डोप्पेलमेयर इस रोपवे के लिए टेक्नोलॉजी सप्लायर है, साथ में  डोप्पेलमेयर इसका डिजाइन भी तैयार कर रही है.

जानिए लंबाई
उज्जैन रोपवे परियोजना के तहत सिंहस्थ 2028 से पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर तक 1.7 किमी लंबा हाईटेक रोपवे तैयार किया जाएगा. जिसकी अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपए है, इस प्रोजेक्ट केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की नोडल एजेंसी एनएचएलएमएल और कंशेशनर एमएसआईएल मिलकर डवलप कर रहे हैं. 

प्रतिघंटे 2 हजार श्रद्धालु करेंगे यात्रा
उज्जैन में बन रहे मोनोकेबल डिटेचेबल रोपवे में ऑस्ट्रियन कंपनी डोपेलमेयर की तकनीक का इस्तेमाल कि जा रहा है. इस रोपवे में कुल 55 गोंडोला चलेंगे. इनका मूवमेंट 16 घंटे का होगा. हर गोंडोला में आठ लोग बैठ सकेंगे और प्रति घंटा 2000 श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे. इस रोपवे के माध्यम से उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुंचने में 5 से 7 मिनट तक का समय लगेगा. इस बीच रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी म्यूजियम और गणेश कॉलोनी में तीन स्टेशन बनेंगे.
सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- Ladli behna Yojana: 1500 नहीं आज इतने रुपए लाड़ली बहनों के खाते में डालेंगे सीएम मोहन, टनाटन बजेगी घंटी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}