trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12727046
Home >>उज्जैन

प्रेम विवाह का हाई वोल्ट ड्रामा! लड़की पक्ष ने लड़के वालों पर बरसाए डंडे और बेल्ट, ससुराल से बेटी को किया किडनैप

MP News: उज्जैन से एक फिल्मी कहानी सामने आई है. प्रेम विवाह से नाराज एक परिवार अपनी ही बेटी को उसके ससुराल से किडनैप कर लेता है. इतना ही नहीं लड़की का परिवार बेटी के ससुराल पहुंचकर लड़के वालों पर ताबड़तोड़ हमला भी करता है. नीचे पढ़िए पूरा मामला क्या है.  

Advertisement
ujjain news
ujjain news
Zee News Desk|Updated: Apr 22, 2025, 06:33 PM IST
Share

Ujjain News: महाकाल की नगरी यानी उज्जैन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से नाराज घरवालों ने अपनी ही बेटी को उसके ससुराल से किडनैप कर लिया. बताया जा रहा कि लड़की के घरवाले उसकी शादी से खुश नहीं थे और शादी के कुछ दिन बाद से ही लड़के पक्ष को परेशान करना शुरू कर दिया था. लड़की के मायके वालों पर मारपीट और घर में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया गया है.

क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला एमपी के उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित गिरिराज रतन कॉलोनी का बताया जा रहा है, जहां लड़की के परिवार वाले अपनी ही लड़की को उसके ससुराल से किडनैप कर फरार हो जाते हैं. सिर्फ फरार ही नहीं होते बल्कि बेटी के ससुराल वालों के साथ बदसलूकी भी करते हैं. वजह साफ है कि लड़की पक्ष को बेटी का प्रेम विवाह मंजूर नहीं था जिसके वजह से लड़की के नाराज़ घरवालों ने तांडव मचाया है. 

मंदिर में हुआ था विवाह
मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले शुभम मालवीय ने 11 अप्रैल को शाजापुर निवासी कुमकुम पाटीदार से बिजासन माता मंदिर में प्रेम विवाह किया था. 14 अप्रैल को थाने में लड़की का बयान भी दर्ज करा दिया गया था जिसके बाद ये नवविवाहित जोड़ा खुशी-खुशी घर लौट गया था. लेकिन उसी दिन से लड़की के घर वाले शुभम और उसके परिवार के साथ बदसलूखी कर रहे हैं. फोन पर धमकी देने से लेकर लड़के के घर उतपात मचाने तक, लड़की के घर वाले किसी भी हद तक गुजर जा रहे हैं.

मारपीट की घटना कैमरे में हुई कैद
बताया गया कि बिते सोमवार की शाम को लड़की के घरवाले अचानक शुभम के घर आ पहुंचते हैं थोड़ी देर कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक आ पहुंचती है जहां लड़की के घरवाले शुभम के पिता, मां, चाचा और चाची को बेल्ट और डंडों से पिटाई करते हैं. इतना ही नहीं मौका पाते ही अपनी बेटी को वहां से जबरन उठा ले जाते हैं. गनीमत इस बात की रही कि पास के लगे cctv कैमरा में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो जाती है. वीडियो के सामने आते ही चिमनगंज मंडी थाना पुलिस आरोपियों पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Read More
{}{}