trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12648078
Home >>उज्जैन

Ujjain: महाशिवरात्रि से पहले बाबा महाकाल की सुरक्षा में चूक, शराब लेकर मंदिर में पहुंचा श्रद्धालु!

MP News: महाशिवरात्रि से कुछ दिन पहले बाबा महाकाल की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है. जहां महाकालेश्वर मंदिर में एक श्रद्धालु शराब की बोतल लेकर पहुंच गया. घटना का वीडियो आने के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement
Ujjain: महाशिवरात्रि से पहले बाबा महाकाल की सुरक्षा में चूक, शराब लेकर मंदिर में पहुंचा श्रद्धालु!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Feb 16, 2025, 09:12 AM IST
Share

Ujjain News: महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. शिव नवरात्रि के 9 दिनों तक महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जाती है. महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी चल रही है. इस बीच महाशिवनवरात्रि शुरू होने से ठीक पहले बाबा महाकाल की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिला है. महाकालेश्वर मंदिर में होशंगाबाद का एक श्रद्धालु शराब की बोतल लेकर पहुंच गया. इस घटना के बाद सुरक्षा की चूक को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है. 

दरअसल, 14 फरवरी 2025 को दोपहर 11.30 से 11.40 बजे के बीच गेट नं. 4 से एक श्रद्धालु कान्हा परसाई निवासी नर्मदापुरम ने प्रवेश किया. वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि श्रद्धालु की जेब से शराब की बोतल गिर जाती है, जिसे उसने बिना किसी रोक-टोक के वापस अपनी जेब में रख लिया. यह घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा कैमरों में रिकॉर्ड हो गई.  इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्यों नहीं की गई जांच

मंदिर में प्रवेश के दौरान पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद कोई जांच नहीं की गई, जिससे मंदिर प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है. इस घटना ने मंदिर के सुरक्षा प्रभारी और मंदिर प्रशासन के कामकाजी ढांचे पर सवाल खड़ा कर दिया है.

जानिए क्या बोला मंदिर प्रशासन

मंदिर प्रशासन अब सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का दावा कर रहा है. मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा, "हम सिक्योरिटी गार्ड कंपनी से चर्चा करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करेंगे." वहीं, मंदिर के सुरक्षा प्रभारी और अन्य अधिकारी इस घटना की गंभीरता को समझते हुए अपनी जिम्मेदारी को लेकर फिर से समीक्षा करने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करेंगे और सिक्योरिटी गार्ड कंपनी से चर्चा करेंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

सुरक्षा को लेकर संदेह

महाशिवरात्रि पर्व के निकट होने के कारण, लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर संदेह उत्पन्न हो गया है. मंदिर प्रशासक ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि भविष्य में ऐसी किसी घटना को होने से रोका जाएगा, और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जाएंगे. महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासन ने सुधार की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया है, लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आगामी दिनों में कड़े कदम उठाने की आवश्यकता और भी बढ़ गई है.

रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया उज्जैन

ये भी पढ़ें- MP News: महाकुंभ से लौटी महिला श्रद्धालु के साथ डॉक्टर ने की ऐसी गलती, बंद हो गया पूरा धंधा...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}