trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12833695
Home >>उज्जैन

महाकाल की सवारी में थ्री लेयर की सिक्योरिटी, जमीन से आसामान तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

Mahakal Shahi Sawari Schedule: सावन माह में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जब बाबा महाकाल नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे तब, जमीन से लेकर आसमान तक (ड्रोन से) महाकाल के भक्तों को थ्री लेयर की सुरक्षा दी जाएगी. 

Advertisement
महाकाल की सवारी में थ्री लेयर की सिक्योरिटी, जमीन से आसामान तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 10, 2025, 09:19 AM IST
Share

Mahakal Sawari 2025: 11 जुलाई से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो रही है. सावन को लेकर महाकाल की नगरी उज्जैन सज-धज के तैयार है. बाबा के भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सावन-भादौ माह के सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकेली. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ लगती है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावन-भादौ माह में निकलने वाली शाही सवारी की तैयारी पूरी हो चुकी है. बाबा महाकाल और उनके भक्तों को प्रशासन द्वारा थ्री लेयर की सुरक्षा दी जाएगी. 

प्रशासन ने पूरी की तैयारी
दरअसल, सावन-भादौ माह में उज्जैन के राजा बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं. इस दौरान उनकी सवारी में भारी संख्या में भीड़ होती है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. महाकाल की शाही सवारी में इस बार थ्री लेयर की सुरक्षा रहेगी. जिसमें 1300 पुलिसकर्मी सुरक्षा देंगे. इसमें ड्रोन समेत सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जिसमें भक्तों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा. ताकि कोई भगदड़ या फिर जनहानि ना हो.

इस बार कितनी बार नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाकाल
इस बार बाबा महाकाल की कुल 6 सवारी निकाली जाएगी. जिसमें 4 सावन सोमवार और दो भादौ सोमवार को निकाली जाएगी. बाबा महाकाल की पहली शाही सवारी की थीम वैदिक उद्घोष की थीम पर होगी. बाबा महाकाल के सावन सोमवार की पहली सवारी 14 जुलाई को होगी. इसके बाद दूसरी सवारी 21 जुलाई, तीसरी सवारी 28 जुलाई, चौथी सवारी 4 अगस्त, पांचवी सवारी 11 अगस्त और आखिरी राजसी सवारी 18 अगस्त को निकाली जाएगी. 

ड्रोन से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, "सवारी निकलने के 15 दिन पहले तैयारी शुरू कर दी गई. शहर में चेकिंग अभियान तेज किए गए हैं. बदमाशों से बांड ओवर भरवाए जा रहे हैं, सवारी मार्ग पर तीन ड्र्रोन की तैनाती की है, जो लगातार चप्पे चप्पे पर नजर रखेंगे. मार्ग पर एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. सभी बिल्डिंग की छत की चेकिंग की जा रही है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. लेयर थ्री हाई सेक्युरिटी रहेगी. सिविल ड्रेस में भी पुलिस को तैनात किया जायेगा."

रिपोर्ट- Z मीडिया उज्जैन

ये भी पढ़ें- Sawan Special Train: सावन में महाकाल के भक्तों को बड़ा तोहफा, भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}