trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12866373
Home >>उज्जैन

Ujjain: इंसान ही नहीं कुत्ते भी रखते सावन सोमवार का व्रत, देखिए महाकाल की सेवा में तैनात डॉग ''मैक्सी'' की भक्ति

Mahakaleshwar Temple Ujjain: उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला है. जहां महाकाल की सेवा में तैनात डॉग मैक्सी सावन सोमवार का व्रत रखती है. वो इस दिन अन्न नहीं खाती, सिर्फ दूध पीकर रहती है. 

Advertisement
महाकाल की सेवा में तैनात डॉग मैक्सी
महाकाल की सेवा में तैनात डॉग मैक्सी
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 04, 2025, 06:41 AM IST
Share

Ujjain Mahakal News: सावन में शिवभक्ति के रंग में डूबे इंसानों को तो आपने अक्सर व्रत रखते देखा होगा. लेकिन उज्जैन में बाबा महाकाल की सुरक्षा में तैनात एक मादा डॉग भी हर सोमवार उपवास करती है. बाबा महाकाल की सेवा में तैनात डॉगी का नाम ‘मैक्सी’है. जो सिर्फ ड्यूटी नहीं करती, बल्कि आस्था भी निभाती है.

महाकाल मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस डॉग स्क्वॉड की एक मादा सदस्य इन दिनों सबका ध्यान खींच रही है. उसका नाम है मैक्सी और वह हर सावन सोमवार को व्रत रखती है. सिर्फ दूध ही पीती है.

दो साल से एमपी पुलिस की सदस्य है मैक्सी
दरअसल, महाकाल लोक और मंदिर की सुरक्षा में मादा स्निफर डॉग ‘मैक्सी’तैनात है. दो साल की मैक्सी मध्यप्रदेश पुलिस के डॉग स्क्वॉड की प्रशिक्षित सदस्य है, जिसका मुख्य काम है बम डिटेक्शन और संवेदनशील इलाकों की चेकिंग करना है.

दो साल से निभा रही परंपरा
आरआई रणजीत सिंह बताते हैं कि, पहली बार जब सोमवार को मैक्सी ने खाना नहीं खाया तो लगा वह बीमार है... लेकिन बाद में देखा कि वह हर सावन सोमवार को सिर्फ दूध पीती है. कोई अन्न, डॉग फूड या अन्य चीज नहीं खाती. दो साल से वह ये व्रत निभा रही है.सावन में जैसे आम भक्त भगवान शिव के लिए उपवास करते हैं, वैसे ही मैक्सी भी हर सोमवार व्रत करती है. सुबह दूध, दिनभर पानी और शाम को यदि फल दिया जाए तो कभी-कभी लेती है — लेकिन अन्न नहीं छूती.

मैक्सी की ड्यूटी सबसे अहम
महाकाल की शाही सवारी से लेकर रोज की भीड़भाड़ और वीआईपी मूवमेंट तक मैक्सी की ड्यूटी सबसे अहम मानी जाती है. वो हर कोने की जांच करती है और अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से तैनात रहती है. महाकाल की सेवा में तैनात डॉग ऑफिसर ''मैक्सी'' सिर्फ वफादार नहीं, आस्थावान भी है... और ये तस्वीर बताती है कि श्रद्धा और अनुशासन इंसान-जानवर के भेद से ऊपर होती है.

रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया उज्जैन

ये भी पढ़ें- MP Gold Price Today: आज महंगा हुआ या सस्ता, क्या भाव बिकेगा सोना-चांदी; जानिए भोपाल-इंदौर का रेट

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. उज्जैन की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

Read More
{}{}