Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां मंगलनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी को कर्मचारी ने चाटा मार दिया. इसका विरोध करने पर मंदिर कर्मचारी ने अधिकारी के परिवार से भी बदसलूकी की और उन्हें धक्का देकर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया. इस घटना के सामने चिमनगंज मंडी पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यूपी के वाराणसी निवासी सुमित कुमार जो विदेश मंत्रालय में अधिकारी हैं. सोमवार को उज्जैन स्थित मंगलनाथ मंदिर में दर्शन के लिए सपरिवार गए थे. उनके साथ पत्नी, 10 वर्षीय बेटे, 70 वर्षीय माता-पिता और सास-ससुर भी दर्शन के लिए आए थे. बताया जा रहा है कि सुमित कुमार सरकारी काउंटर से पूजा के लिए रसीद कटवाएं और गर्भगृह के सामने अपनी बारी का इंतजार करने लगे.इस दौरान गर्भगृह में चार श्रद्धालु पूजा पाठ कर रहे थे. उनके बाहर आने के बाद तीन और श्रद्धालुओं को गर्भगृह में पूजा पाठ करने के लिए प्रवेश दिया गया.
कंप्यूटर ऑपरेटर ने मारा चाटा
इसी दौरान सुमित कुमार बेटे के साथ गर्भगृह में चले गए. यह देख वहां मंदिर का कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश पहुंचा और उसने विदेश मंत्रालय के अधिकारी सुमित कुमार को अपश्बद बोलने लगा और उनका हाथ पकड़कर बाहर धकेल दिया. जब सुमित कुमार ने इसका विरोध किया तो मंदिर का कंप्यूटर ऑपरेटर हाथापई पर उतारू हो गया और उन्हें चाटा मार दिया. इस दौरान सुमित कुमार के परिवार वाले जब बीच बचाव के लिए आगे आए तो उनके साथ भी बदसलूकी की. वहीं, मौके पर मौजूद श्रद्धालु, पुजारी और दूसरे कर्मचारियों ने ओमप्रकाश को रोका.
ओरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. चिमनगंज मंडी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। इस घटना से मंदिर में पूजा करने आए अन्य श्रद्धालुओं में भी नाराजगी देखी गई.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!