CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव रविवार को उज्जैन दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उज्जैन की कालिदास अकादमी में लोक निर्माण विभाग के 155 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि "नादान की दोस्ती जी का जंजाल बन जाती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो सेना को मानते हैं. न ही सुप्रीम कोर्ट को मानते हैं. अब तो चुनाव आयोग भी नहीं मान रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि डोकलाम विवाद के समय राहुल गांधी ने चीन का पक्ष लिया, जब कि मुंबई जैसे गंभीर आतंकी हमले पर कोई उनकी स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई. उन्होंने कहा कि आज भारत बदल चुका है."
भारत ने पाक को सबक सिखाया
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई, जिसमें भारतीय सेना ने आंतंकियों को उनके घर में घुसकर मार गिराया. पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया गया कि अगर हमारे सैनिक को एक उंगली भी लगी, तो सीधा युद्ध होगा. उन्होंनें आगे कहा कि पाकिस्तान की तीसरी गलती पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उठाकर उसे सबक सिखाया."
'ऐसा पाप मत करो वरना ऊपर....'
राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि "वे बार-बार सेना की भूमिक पर सवाल खड़े करते हैं. राफेल मामले में चौकीदार टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी. वहीं सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की सोच और व्यवहार कांग्रेस पार्टी को पूरे देश से बाहर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल न तो सेना की इज्जत करते हैं, न सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. अब चुनाव आयोग तक को भी नहीं छोड़ा है." वहीं सीएम मोहन यह भी कहा कि हमारे हाथ में फहराने वाला तिरंगा आपसे अपील करता है, कि मर्यादा में रहो. देश के लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर मत करो. आपके ऐसे कदम से दुश्मन की छाती फूलती है. पाकिस्तान में बल्ले बल्ले होती है. ऐसा पाप मत करो वरना ऊपर भी जगह नहीं मिलेगी."
सीएम ने उज्जैन में क्या-क्या किया?
1. सीएम ने सिंहस्थ 2028 के लिए करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया, जिसमें 8 पुल, 2 नई सड़कें शामिल हैं.
2. बैडमिंटन खिलाड़ियों और मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मानित किया.
3. कर्मशील बहनों से राखी बंधवाई, उनके लिए एक हजारों में मेरी बहना है गाना भी गाया.
4. सीएम ने उज्जैन से 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई.
5. सीएम ने 50 करोड़ रुपए की लागत से एस्ट्रो तरफ और पैविलियन बनाने की घोषणा की.
(रिपोर्टः अनिमेश सिंह/ उज्जैन)
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi उज्जैन की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.