trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12855713
Home >>उज्जैन

Ujjain Murder-उज्जैन में राजा जैसा हत्याकांड, पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट, अगले दिन अंतिम संस्कार में भी हुआ शामिल

Ujjain News-उज्जैन के नागदा में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी के मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. युवक की हत्या करने के बाद आरोपी अगले दिन उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हो गया था. 

Advertisement
Ujjain Murder-उज्जैन में राजा जैसा हत्याकांड, पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट, अगले दिन अंतिम संस्कार में भी हुआ शामिल
Harsh Katare|Updated: Jul 26, 2025, 09:48 AM IST
Share

MP Crime News-मध्यप्रदेश के उज्जैन के नागदा में 18 जुलाई को घर में घुसकर की गई युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में चौंकाने वाला राज सामने आया है. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनमें से एक आरोपी के युवक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. आरोपी युवक की हत्या करने के बाद अगले दिन उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था. 

पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी की भूमिका का लेकर भी जांच कर रही है. पुलिस को संदेह है कि पत्नी का भा हत्या में हाथ हो सकता है. 

पति को लग थी भनक
पुलिस के अनुसार, मृतक हुकम की पत्नी के आरोपी से अवैध संबंध थे. यह बात पति तो पता चल चुकी थी. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हुकम की पत्नी आरती से आरोपी मनीष लंबे समय से लगातार फोन पर बातचीत करता था. दोनों के बीच घंटों फोन पर बातें होती थीं. इस विषय में जब आरती के पति हुकम को पता चला तो दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद प्रेमी मनीष ने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची. 

धारदार हथियार से की हत्या
पुलिस के अनुसार, 18 जुलाई की रात दोनों आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियार से हुकम पर 20 से 25 वार किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अगले दिन मनीष खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मृतक के परिजनों के साथ शोक व्यक्त करने भी पहुंचा था. 

पुलिस को हुआ संदेह
पुलिस ने मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल निकाली, जिससे मनीष पर संदेह हुआ. मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि  हत्या अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. रात 11:30 बजे चेहरा ढककर, धारदार हथियार के साथ हुकुम के घर में घुसे और लोहे की रॉड से उसपर कई वार कर उसकी हत्या कर दी. 

पत्नी भी संदेह के घेरे में
वहीं मृतक की पत्नी आरती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वारदात वाली रात वह कमरे में ही मौजूद थी. दोनों हमलावर चेहरे पर नकाब पहने हुए थे. उन्होंने उसके चेहरे को कंबल से ढक दिया था, जिससे वह हमलावरों को पहचान नहीं सकी थी. पुलिस को शक है कि हत्या में आरती का भी हाथ हो सकता है. 

यह भी पढ़े-मानसून सत्र से पहले विधायकों को नया फरमान, अब विधानसभा में नहीं कर पाएंगे हल्ला-गुल्ला!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}