trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12846354
Home >>उज्जैन

Mahakal Temple: कब है नागपंचमी? जानिए किस दिन खुलेगा उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर

When is Nagpanchami 2025 Date: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कब मनाई जाएगी नागपंचमी और किस दिन खुलेंगे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट. आइए जानते हैं महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी को लेकर क्या कुछ तैयारियां चल रही हैं.

Advertisement
Mahakal Temple: कब है नागपंचमी? जानिए किस दिन खुलेगा उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 19, 2025, 11:52 AM IST
Share

Ujjain News: सावन का पावन महीना चल रहा है. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं, अब यहां नागपंचमी की तैयारी भी शुरू हो गई है. महाकालेश्वर मंदिर में इस साल 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान साल में एक बार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर का पट 24 घंटे के लिए खोला जाएगा. इस दौरान दर्शन का सिलसिला 29 जुलाई की रात 12 बजे तक लगातार जारी रहेगा.

दरअसल, हर साल नाग पंचमी के दिन महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर का पट खोला जाता है. इस साल नागपंचमी 29 जुलाई को है. ऐसे में श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट 28 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर 29 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक यानी पूरे 24 घंटे भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे.

कलेक्टर ने दिया निर्देश
नागपंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए, एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. इसमें दर्शन की सुगम व्यवस्था, पार्किंग, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई, पेयजल, और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही, नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जाने वाले एयरो ब्रिज की तकनीकी जांच भी की जाएगी ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. 

भारी भीड़ जुटने की संभावना
इस बार नागपंचमी मंगलवार को पड़ रही है. इससे ठीक पहले सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी, वहीं, इससे एक दिन पहले रविवार की छुट्टी है. ऐसे में नागपंचमी के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. भीड़ को नियंत्रण करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. 

नागचंद्रेश्वर पर कैसी रहेगी दर्शन व्यवस्था?
नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को पर कर्कराज पार्किंग में वाहन खड़ा करना होगा. इसके बाद भील समाज धर्मशाला के पास बने जूता स्टैंड पर जूते उतारकर दर्शन के लिए लाइन में लगना होगा.  यहां से गंगा गार्डन मार्ग से चारधाम मंदिर पार्किंग, जिगजैग रास्ते, हरसिद्धि चौराहा, रुद्र सागर की दीवार और विक्रम टीला से होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के सामने गेट संख्या 4 से मंदिर में एंट्री मिलेगी. यहां से श्रद्धालु विश्रामधाम और एयरो ब्रिज होते हुए भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर पाएंगे. दर्शन के बाद एयरो ब्रिज के जरिए विश्रामधाम रैम्प, मार्बल गलियारा और नवनिर्मित रैम्प होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के सामने से बाहर निकलेंगे.

रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, Z मीडिया, उज्जैन

ये भी पढ़ें- MP News: एमपी के इस शहर में बनेगा नया हाईटेक रेलवे स्टेशन! यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड-क्लास सुविधा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}