MP Over Bridge News: मध्य प्रदेश में होने वाले Ujjain Simhasth 2028 को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहे हैं. वहीं PWD भी अपने रोड इंफ्रांस्ट्रक्चर पर लगातार काम कर रहा है. सिंहस्थ-2028 में आने वाले देशभर से श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 19 ब्रिज का निर्माण करेगा. इन ब्रिज के बनने से सिंहस्थ में आने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा.
आपको बता दें कि सिंहस्थ-16 के लिए करीब शहर में लगभग 11 आरओबी और पुल की मंजूरी दी गई थी. लेकिन अब सिंहस्थ 2028 के लिए 19 ब्रिज बनाने की मंजूरी मिल गई है. इन ब्रिज में से कुछ का काम शुरू हो चुका है. हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नौ ब्रिज का भूमिपूजन भी किया है. लेकिन इन सभी ब्रिज का काम 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस बार अनुमान लगाया जा रहा है, कि सिंहस्थ-2028 में लगभग 30 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है. ऐसे में भीड़ करना काफी बड़ी चुनौती रहेगी. इसको देखते हुए इंदौर रोड से आने वाले चिंतामण रेलवे स्टेशन मार्ग पर फोरलेन ब्रिज बनेगा. लालपुल के डाउन स्ट्रीम में रेलवे पुल के समानांतर भी नया ब्रिज बनेगा. इसके अलावा आपको बताते हैं, कहां-कहां ब्रिज बनाए जाएंगे.
इंदिरा गांधी चौराहे से चामुंडा माता मंदिर चौराहे तक फ्रीगंज आरओबी के समानांतर एक नया आरओबी 58 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस पर काम शुरू हो चुका है.
विक्रमनगर कड़छा आरओबी 25.44 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है और फिलहाल इसका काम जारी है.
उज्जैन-बडनगर मार्ग पर 4.86 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
हरिफाटक से रिंग रोड तक वाकणकर ब्रिज के समानांतर 15.18 करोड़ रुपए की लागत वाला ब्रिज तैयार किया जाएगा, जिसका भूमिपूजन हो चुका है.
मंगलनाथ-कामेड पर नाले के ऊपर 8.55 करोड़ रुपए की लागत से समानांतर सब मर्सिबल ब्रिज का निर्माण होगा, जिसका भूमिपूजन हो चुका है.
पीपलीनाका से भैरवगढ़ मार्ग पर पहले से बने ब्रिज के समानांतर 14.51 करोड़ रुपए की लागत वाला ब्रिज बनेगा. इसका भूमि पूजन संपन्न हो चुका है.
कर्कराज पार्किंग से भूखीमाता लालपुल मार्ग पर शिप्रा नदी पर 16.90 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन ब्रिज बनेगा. इसका भूमि पूजन हो चुका है.
त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी के पीछे ग्राम सिंकदरी की ओर शिप्रा नदी पर 24.81 करोड़ रुपए की लागत से 4 लेन पुल बनेगा. इसके लिए 30 जून को एलओए जारी हो चुकी है.
गऊघाट पाला से सावराखेड़ी की ओर शिप्रा नदी पर 28.14 करोड़ रुपए का 4 लेन पुल प्रस्तावित है. इसका एलओए 30 जून को जारी किया गया.
ओखलेश्वर पुल के समानांतर शिप्रा नदी पर 13.99 करोड़ रुपए की लागत वाला पुल बनेगा. इसके लिए निविदा फिर से शुरू की गई है.
नृसिंह घाट पर पहले से बने ब्रिज के समानांतर 10.40 करोड़ रुपए की लागत से नया ब्रिज तैयार किया जाएगा. इसका भूमि पूजन हो चुका है.
तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग पर शिप्रा नदी पर 18.32 करोड़ रुपए की लागत से सड़क और पुल बनेगा. भूमि पूजन किया जा चुका है.
काल भैरव मंदिर से भैरवगढ़ जेल, सिद्धवट से भैरवगढ़ जेल चौराहा और सिद्धवट से अंगारेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर 14.56 करोड़ रुपए की लागत से सड़क और पुल का निर्माण होगा. भूमि पूजन हो चुका है.
केडी गेड गोंसा रोड पर शिप्रा नदी पर 19.99 करोड़ रुपए की लागत से 4 लेन पुल और सड़क का निर्माण होगा. इसका भूमिपूजन हो चुका है.
कार्तिक चौक से शंकराचार्य चौराहा तक शिप्रा नदी पर 43.82 करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया जाएगा. इसके टेंडर बुलाए जा चुके हैं.
लालपुल के डाउन स्ट्रीम में रेलवे पुल के समानांतर शिप्रा नदी पर 17.32 करोड़ रुपए का फोरलेन ब्रिज बनेगा. इसके भी टेंडर जारी हो चुके हैं.
उज्जैन मक्सी मार्ग पर शहर में आईटीआई के सामने पहले से बने पुल के समानांतर 52.03 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी बनेगा. टेंडर बुलाए जा चुके हैं.
इंदौर मार्ग से चिंतामन रेलवे स्टेशन मार्ग पर शिप्रा नदी पर 18.71 करोड़ रुपए की लागत से नवीन फोरलेन पुल बनेगा. इसके टेंडर बुलाए जा चुके हैं.