Mahakal Temple On Sawan 2025: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में सावन सोमवार और उसके अगले दिन नाग पंचमी के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर क्षेत्र और पूरे शहर में कुल 2900 से अधिक पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नाग पंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के 24 घंटे दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. यातायात प्रबंधन के लिए 150 से अधिक यातायात कर्मी भी तैनात रहेंगे. साथ ही पुलिस स्तर पर महिला बल, अस्पताल और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Harda News: राजपूत छात्रावास मामले में CM मोहन का बड़ा एक्शन, 5 अधिकारियों पर गिरी गाज
सावन सोमवार और नाग पंचमी पर विशेष व्यवस्था
दरअसल, सावन सोमवार और नाग पंचमी को लेकर उज्जैन पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर क्षेत्र और शहर भर में कुल 2900 से अधिक पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नाग पंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के 24 घंटे दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था में चार शिफ्टों में 1900 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सावन सोमवार को बाबा महाकाल और शाही सवारी के दर्शन के लिए अलग से 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं को महाकाल लोक, सुविधा केंद्र और इंटरप्रिटेशन सेंटर के जरिए प्रवेश और निकासी दी जाएगी. यह पूरी व्यवस्था पुलिस निगरानी में संचालित होगी ताकि दोनों दिन की व्यवस्थाएं आपस में न टकराएं.
यह भी पढ़ें: Dewas News: स्कूल से लौटते ही खेलता था फ्री फायर गेम, बहन ने छीन लिया मोबाइल, फिर...
ट्रैफिक से लेकर अस्पताल तक की तैयारी
पूरे शहर में यातायात प्रबंधन के लिए 150 से ज़्यादा यातायात पुलिसकर्मियों को अलग से तैनात किया जा रहा है. प्रमुख चौराहों, पार्किंग क्षेत्रों और रूट डायवर्जन पॉइंट्स पर यातायात प्रबंधन के लिए एक सुनियोजित योजना बनाई गई है. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से विशेष महिला पुलिस बल बुलाया गया है, जिन्हें ब्रीफिंग कर ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही, अस्पताल, एम्बुलेंस, पेयजल समेत ज़रूरी सुविधाओं वाले हर पॉइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!