trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12797546
Home >>उज्जैन

'राजा के कपड़े-फोटो से हुई थी साधना' 5 दिन चला था विशेष अनुष्ठान, जानिए पूरी कहानी

Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी के परिवार ने दोनों की सलामती के लिए उज्जैन में विशेष अनुष्ठान कराया था. जिस सोनम के लिए पूरा परिवार परेशान था, उसी ने राजा की हत्या की पलानिंग बनाई थी. 

Advertisement
राजा रघुवंशी के लिए हुआ था विशेष अनुष्ठान
राजा रघुवंशी के लिए हुआ था विशेष अनुष्ठान
Arpit Pandey|Updated: Jun 13, 2025, 08:50 AM IST
Share

Sonam Raghuvanshi Message: राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी जब मेघालय के शिलांग में लापता हुए थे, उस वक्त इंदौर में दोनों के परिजन परेशान थे, दोनों के भाई भी अगले ही दिन उन्हें खोजने के लिए शिलांग निकल गए थे. उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई है. 23 मई के बाद से जब दोनों लापता हुए थे तो राजा का परिवार भगवान की शरण में पहुंचा. क्योंकि मामले में अब एक और नई जानकारी सामने आई है, जो उज्जैन के महंत ने बताई है. राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तंत्र अनुष्ठान का एंगल सामने आया है, उज्जैन के एक महंत रामेश्वर दास ने दावा किया है कि राजा के परिजनों ने 28 मई को उनके पास आकर मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद विशेष अनुष्ठान हुआ था. 

राजा के कपड़े और फोटो से हुआ था अनुष्ठान

दरअसल, महंत रामेश्वर दास ने बताया कि 28 मई को गुजरात निवासी एक शिष्य के साथ राजा के परिवार का एक युवक उनके आश्रम आया था, वह राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम के लापता होने की जानकारी लेकर आया था और उन्हें खोजने में मदद की अपील की थी. इसके बाद उन्होंने पांच दिन तक विशेष तंत्र अनुष्ठान किया, और ठीक पांचवे दिन यानी 2 जून को राजा का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली.  

ये भी पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में बिखरे रिश्ते!सोनम ने राज पर थोपा हत्या का आरोप,प्रेमी बोला-वही है..

महंत ने बताया कि उनके आश्रम में गुमशुदा व्यक्तियों की खोज के लिए तांत्रिक क्रिया की जाती है, इसके लिए व्यक्ति के कपड़े और तस्वीर की आवश्यकता होती है, अभिषेक नामक युवक राजा का एक कपड़ा और फोटो लेकर आया था, उन वस्तुओं का उपयोग कर तंत्र अनुष्ठान किया गया। राजा के कपड़े पर मंत्र लिखी एक पर्ची गोबर में लपेटकर विशेष प्रक्रिया के तहत रखी गई थी. कपड़े और फोटो प्रवाहित किए शिप्रा में महंत ने बताया कि अब जब राजा का शव मिल चुका है और सोनम ने भी सरेंडर कर दिया है, तो उनके कपड़े और फोटो को शिप्रा नदी में प्रवाहित कर दिया गया है, ताकि उनका दुरुपयोग न हो सके. 

परिजन थे बेहद परेशान

राजा और सोनम के लापता होने के बाद परिजन बेहद चिंतित थे, देवास तक खोजबीन करने के बाद वे उज्जैन पहुंचे और महंत से संपर्क किया. पूरा परिवार राजा और सोनम की सलामती के लिए मन्नतें मांग रहा था, जब राजा का शव मिला तब भी परिवार लगातार सोनम की सलामती की प्रार्थना कर रहा था. लेकिन बाद में सामने आया कि उसी की पत्नी सोनम ने उसकी हत्या की साजिश रची थी. 

उज्जैन से अनिमेष सिंह की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस ने किया समर्थन, इंदौर के 'राजा-सोनम' केस से जुड़ा है मामला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}