Rakshabandha in Mahakaleshwar Temple Ujjain: महाकाल की नगरी उज्जैन में रक्षाबंधन त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में सबसे अहम माने जाने वाले बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह तीन बजे भस्मारती हुई. इस दौरान बाबा महाकाल को विशेष राखी बांधी गई और सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया गया.
ऐसी मान्यता है की बाबा महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी जाती है. खास बात यह है कि यह राखी मन्दिर के पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा बांधी गईय
विशेष भस्मआरती
कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में रक्षाबंधन का पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है. श्रावण मास की पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह बाबा महाकाल के दरबार में विशेष भस्मारती की गई. इस मौके पर विशेष राखी बांधी गई. मान्यता है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में हर शुभ कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है.
सवा लाख लड्डुओं का महाभोग
महाकालेश्वर मंदिर की परंपानुसार आज सुबह तीन बजे बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया. बाबा को दूध-दही-शहद सहित अन्य द्रव्यों से स्नान कराया गया. अभिषेक के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई. भस्म के बाद बाबा महाकाल को राखी बांधी गई. इस मौके पर बाबा महाकाल के दरबार में लुड्डुओं का महाभोग लगाया गया. जिसे आम श्रद्धालुओं में वितरित किया जा रहा है.
बाबा महाकाल की भव्य भस्म श्रंगार और भोग के साथ महाआरती की गई. रक्षाबंधन की भस्मारती पर बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दरबार में मौजूद थे. सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत बाबा महाकाल के दरबार में पण्डे पुजारियों द्वारा सबसे पहले राखी बांधकर विश्व कल्याण और रक्षा की कामना की गई.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया, उज्जैन
ये भी पढ़ें- वृंदावन ही नहीं उज्जैन में है विश्व का पहला प्रेम मंदिर, रक्षाबंधन के दिन होती है भाई बहन की पूजा
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. उज्जैन की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.