trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12849038
Home >>उज्जैन

Mahakal Darshan: आज चांदी की पालकी में सवार होकर निकलेंगे उज्जैन के राजा? पुलिसकर्मी बजाएंगे बैंड

Ujjain News: आज सावन माह का दूसरा सोमवार है. आज उज्जैन के राजा बाबा महाकाल चांदी की पालकी पर सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे. इस दौरान 1500 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वहीं, 300 पुलिसकर्मियों का बैंड दल भी साथ में रहेगा. 

Advertisement
पुरानी तस्वीर
पुरानी तस्वीर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 21, 2025, 12:55 PM IST
Share

Baba Mahakal Chandramouleshwara Darshan: आज सावन माह का दूसरा सोमवार है. आज तड़के सुबह  2:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर लिए थे. अब से कुछ देर बाद बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे. बाबा महाकाल की सवारी को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उज्जैन पुलिस लाइन ग्राउंड से जिलेभर से आए जवानों को ड्यूटी आवंटित की गई है. 

थ्री लेयर की सिक्योरिटी 
आरआई रणजीत सिंह ने बताया कि इस बार सवारी में 1500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे. सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी. खास बात यह है कि पूरे मध्यप्रदेश से आए 300 से ज्यादा पुलिस कर्मी बैंड दल भी सवारी में सम्मिलित होंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से निगरानी, ऊंची इमारतों पर पुलिस बल, घुड़सवार दस्ता और डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में रिजर्व बल को लगाया गया है. बाबा महाकाल की सवारी नियत समय पर सुरक्षित ढंग से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है.

चांदी की पालकी में जाएंगे बाबा महाकाल
भगवान महाकालेश्वर की दूसरी सवारी आज चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकलेगी. बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे. सबसे पहले  बाबा महाकालेश्वर का चन्द्रमौलेश्वर स्वरूप का विधिवत पूजन किया. इसके बाद भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर चांदी की पालकी में विराजित होकर भ्रमण के लिए निकलेंगे.

महाकाल के दरबार में तारक मेहता' की टीम
महाकाल के दरबार में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. आम श्रद्धालु से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियां तक सावन में महाकाल के दर्शन के लिए आ रही हैं. इसी क्रम में उज्जैन आज तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंची जहां नंदीहाल से उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. तारक मेहता की उल्टा चश्मा की टीम हाथी भाई, नट्टू काका, बागा भाई और गोली भाई अपनी टीम के साथ बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.

रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया, उज्जैन

ये भी पढ़ें- Government Jobs: MP में ढाई साल में होगी ढाई लाख भर्ती, एक जैसे सरकारी पदों के लिए सिर्फ एक परीक्षा; जानिए नया पैटर्न

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}