trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12833605
Home >>उज्जैन

Sawan Special Train: सावन में महाकाल के भक्तों को बड़ा तोहफा, भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू...

Sawan Special Train 2025: सावन के पवित्र माह में उज्जैन से भोपाल और भोपाल से उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. आइए जानते हैं यह ट्रेन कब कहां से चलेगी और कहां कहां होगा स्टॉपेज? देखिए हर रेलवे स्टेशन की टाइमिंग...

Advertisement
Sawan Special Train: सावन में महाकाल के भक्तों को बड़ा तोहफा, भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू...
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jul 10, 2025, 07:53 AM IST
Share

Special Train Will Run Between Ujjain Bhopal In Sawan 2025: कल यानी 11 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है. सावन के पावन महीने में बाबा महाकाल के भक्तों की भारी भीड़ उज्जैन की ओर प्रस्थान करती है. अगर आप भी भगवान शिव के पवित्र माह सावन में महाकाल का दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि रेलवे द्वारा महाकाल के भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. आइए जानते हैं यह ट्रेन कब भोपाल से चलेगी और किन-किन स्टेशनों से होकर महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेगी. देखिए पूरा शेड्यूल.... 

दरअसल, सावन में जुटने वाली महाकाल के भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह खास तोहफा मिला है. भोपाल से उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन की शुरुआत आज यानी 10 जुलाई से शुरू की गई है. यह सुविधा आगामी 31 अगस्त तक जारी रहेगी. इस ट्रेन के चलने से सावन-भादौ माह में लाखों भक्त महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. 

जानिए कब कहां से करेगी प्रस्थान
यह ट्रेन राजधानी भोपाल से प्रतिदिन रात  2.15 बजे प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेंगी. वहीं, उज्जैन से प्रतिदिन रात  9 बजे रवाना होकर 1.05 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी. इस दौरान यह ट्रेन दोनों ओर से संत हिरदाराम नगर, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, बेरछा, मक्सी और तराना स्टेशनों पर भी रुकेंगी 

देखिए पूरा शेड्यूल
भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या-  09314 ) आज यानी 10 जुलाई से प्रतिदिन रात 2.15 बजे चलेगी. इसके बाद संत हिरदाराम नगर पर रात 2.38 बजे, सीहोर में रात 3.10 बजे, कालापीपल में रात 3.40 बजे, शुजालपुर में सुबह 4.20 बजे, अकोदिया में सुबह 5.40 बजे, कालीसिंध में सुबह 5.10 बजे, बेरछा में सुबह 5.25 बजे, मक्‍सी में सुबह 5.55 बजे, तराना रोड पर सुबह 6.20 बजे और उज्जैन में सुबह 7.20 बजे तक पहुंचेंगी. 

वहीं, उज्जैन से भपाल जाते वक्त  (गाड़ी संख्या-   09313 ) उज्‍जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी, इसके बाद तराना रोड पर रात 9.30 बजे पहुंचेंगी. इस तरह मक्‍सी में रात 9.45 बजे, बेरछा में रात 10.02 बजे, कालीसिंध में रात 10.15 बजे, अकोदिया में रात 10.35 बजे, शुजालपुर में रात 10.48 बजे, कालापीपल में रात 11.05 बजे, सीहोर में रात 11.36 बजे, संत हिरदाराम नगर में रात 12.40 बजे और भोपाल रेलवे स्टेशन पर रात 1.05 बजे पहुंचेंगी. इस दौरान दोनों ओर से यह पैसेंजर ट्रेन प्रत्येक स्टेशन पर दो-दो मिनट तक रुकेगी.

जानिए किराया
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, भोपाल-उज्जैन, उज्जैन भोपाल सावन स्पेशल ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है. इसका किराया मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेन के अनुसार सामान्‍य श्रेणी का लगेगा. र, गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित 09 कोच होंगे.

सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- Rain Alert: MP में बाढ़, खतरे के ऊपर नदी-नाले! इंदौर-उज्जैन समेत 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}