trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12759547
Home >>उज्जैन

सिंहस्थ 2028 की तैयारियां शुरू, उज्जैन में नदी नालों को लेकर महाबैठक, साधु-संतों ने प्रशासन से की मांग

Ujjain Simhasth News: इस बैठक से साफ हो गया कि उज्जैन प्रशासन और संत समाज मिलकर कुंभ को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी में हैं. आने वाले समय में उज्जैन फिर एक बार धर्म, संस्कृति और सेवा का केंद्र बनने जा रहा है.  

Advertisement
सिंहस्थ 2028 की तैयारियां शुरू
सिंहस्थ 2028 की तैयारियां शुरू
Manish kushawah|Updated: May 15, 2025, 07:07 PM IST
Share

Ujjain Simhasth 2028 Prepration: उज्जैन में 2028 के सिंहस्थ कुम्भ की तैयारियां जोरों शोरों पर चलने लगी है. इसको लेकर गुरुवार को संतों और प्रशासनिक अधिकारियों की पहली बड़ी बैठक हुई. शहर के जंतर मंतर स्थित जगदीश मंदिर में यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें देशभर के तेरह अखाड़ों के महंत और साधु-संत शामिल हुए. उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह, मेला अधिकारी आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक और एसपी प्रदीप शर्मा समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारी इस चर्चा में मौजूद रहे.

संत रामेश्वर दास जी महाराज ने प्रशासन से इन सुविधाओं को बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि शिप्रा नदी को साफ-सुथरा रखना सबसे जरूरी है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शहर के 13 नालों को शिप्रा में मिलने से रोका जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अखाड़ों और आश्रमों में जरूरी निर्माण कार्य जल्द शुरू कराए जाएं, ताकि आने वाले कुंभ में कोई असुविधा ना हो.

सभी काम समय पर होंगे पूरे
इस दौरान उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने बैठक में बताया कि इस बार 29 किलोमीटर तक नए घाटों का निर्माण किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए यह निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी काम समय पर पूरे होंगे और आने वाले दो वर्षों में स्थायी निर्माण भी पूरे कर लिए जाएंगे.

भव्य होगा इस बार का कुंभ
मेला अधिकारी आशीष सिंह के मुताबिक, इस बार का कुंभ पहले से कहीं ज्यादा भव्य और ऐतिहासिक होगा. करीब 30 हजार करोड़ रुपए के काम मंजूर किए जा चुके हैं. रोड, पुल, और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्थायी कुंभ सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ संत और श्रद्धालु बल्कि किसान और स्थानीय लोग भी लाभान्वित होंगे.

अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
बैठक के बाद संतों और अधिकारियों ने साथ बैठकर प्रसादी भी ग्रहण की. स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रामेश्वर दास ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को 14 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा है, जिनमें नदी की सफाई, आश्रमों की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े मुद्दे शामिल हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}