Ujjain Simhasta 2028-मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए रेलवे ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है. सिंहस्थ 2028 के लिए रेलवे स्टेशानों को तैयार करने के साथ ही नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं. यात्रियों की सुविधाओं और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रेलवे 100 स्पेशल ट्रेने चलाएगा. रेलवे का अनुमान है कि ट्रेन से सिंहस्थ मेले में एक करोड़ श्रद्धालु आएंगे.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने इंदौर पहुंचकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की कई परियोजनाओं की समीक्षा की.
1 करोड़ श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान
चेयरमैन सतीश कुमारने बताया कि उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ 2028 के दौरान यात्रियों को रेलवे की ओर से अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाए. सिंहस्थ में करीब एक करोड़ श्रद्धालु ट्रेन से शामिल हों, यही हमारा लक्ष्य है. रेलवे कनेक्टिविटी को मेले से पहले बेहतर बनाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो सकें.
100 ट्रेन चलाई जाएंगी
चेयरमैन कुमार ने बताया कि सिंहस्थ के दौरान इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम, नागदा सहित अन्य स्टेशनों से रोजाना 100 ट्रेनें चलाई जाएंगी. इंदौर-उज्जैन स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा. सभी स्टेशनों पर पेयजल, सुविधागृह एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी. उज्जैन के आसपास छोटे स्टेशनों जैसे नीलोखेड़ी, मोहनपुरा सहित अन्य स्टेशनों का विकास कार्य किया जाएगा, क्योंकि श्रद्धालु छोटे स्टेशनों पर उतरेंगे. यहां से मेला क्षेत्र तक पैदल जाएंगे. इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, यहां यात्री आराम कर सकेंगे. कई गाड़ियां छोटे स्टेशनों से चलाई जाएंगी.
स्टेशनों को किया जा रही तैयार
उन्होंने बताया कि 3 साल बाद लगने वाले सिंहस्थ मेले के दौरान यात्रियों के सैलाब को संभालने के लिए उज्जैन के साथ इंदौर, महू, लक्ष्मीबाई नगर और आसपास के अन्य रेलवे स्टेशनों को भी तैयार किया जा रहा है. सिंहस्थ के दौरान रेलगाड़ियों को खड़ी करने की जगह के इंतजाम के लिए उज्जैन और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर 22 नई लाइनें बिछाई जा रही हैं. इनमें से नौ लाइन अकेले उज्जैन में बिछाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-सोनम के लैपटॉप की तलाश में जुटी शिलांग पुलिस, क्या छिपा है राजा की हत्या बड़ा सबूत ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!