Ujjain Baba Mahakal Special Prayer for Indian Team: आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला है. भारत-पाक के बीच जब भी मैच होता है तो हर भारतीय चाहते हैं कि इंडिया जीते. इस मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए सुबह से ही देश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है. इसी क्रम में उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा महाकाल मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया है. मंदिर के पुजारियों ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फोटो लेकर भगवान महाकाल के गर्भ गृह में मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजन किया.
भारत के जीत की कामना
आज यानी रविवार, 23 फरवरी को होने वाला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है. इन दोनों टीमों के बीच की प्रतिस्पर्धा लंबे समय से चली आ रही है, और इस बार भी मुकाबला किसी भी समय रोचक हो सकता है. इस मैच को लेकर भारत का बच्चा बच्चा उत्साहित है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को हरा देगी. बाबा महाकाले के साथ ही महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया. श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के समक्ष टीम इंडिया की फोटो रखकर गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ किया गया और भारत के जीत की कामना की गई.
ये भी पढ़ें- Ujjain: महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में होगी महाकुंभ जैसी भीड़! फिर भी सवा घंटे के भीतर हो जाएंगे बाबा के दर्शन
ढाई बजे से दुबई में होगा मुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्राफी का मैच आज दुबई में दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा. बाबा महाकाल के गर्भगृह में मंदिर के पुजारियों ने टीम इंडिया की फोटो रखकर जलाभिषेक किया और मंत्रोच्चार के साथ बाबा महाकाल से भारत के विजय होने की कामना की.
बड़े स्कोर से जीत दर्ज करेगी इंडिया
मंदिर के पुजारियों का कहना है कि भारत-पाक के बीच होने वाले इस मैच को लेकर भारत ही नहीं पूरे विश्व में उत्साह है. आज हम लोगों ने बबा महाकाल और श्री सिद्धिविनायक से हमने प्रार्थना की है. पूजन अर्चना के साथ गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ ब्राह्मणों किए हैं. स्वस्तिवाचन किए हैं. आज महाकाल के पुजारियों यह मन्नत मानी है कि इस मैच में भारत इतने बड़े स्कोर से जीत दर्ज करे कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भी याद रखें.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!