ujjain mahakal darshan: भगवान श्री महाकाल की तृतीय सवारी आज निकलेगी. आज उज्जैन के राजा बाबा महाकाल श्री शिवतांडव स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे. महाकालेश्वर की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में तृतीय सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में, हाथी पर श्री मनमहेश के रूप में व गरूड़ रथ पर श्री शिव-तांडव रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे.
जानिए दर्शन व्यवस्था
मंदिर पुजारी महेश गुरु ने बताया कि, महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान चन्द्रमोलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा. उसके पश्चात भगवान चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे. मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जाएगी. बाबा महाकाल की तीसरी सवारी शिव-तांडव प्रतिमा और बैंड की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगी. रामघाट पर पूजन होगा. पुलिस, आर्मी, होमगार्ड और निजी बैंड सवारी के साथ-साथ रामघाट पर संगीत की प्रस्तुति देंगे. जनजातीय लोकनृत्य भी सवारी के आकर्षण को बढ़ाएगा.
तीसरी सवारी का रोड मैप
उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी. जहॉ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जावेगा. इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी.
जुटेगी भारी भीड़
महाकालेश्वर मंदिर में इस साल 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर 28 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर 29 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक 24 घंटे भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा. चुकी आज सावन का तीसरा सोमवार है और कल मंगलवार को नागपंचमी है. ऐसे में इस अवसर लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, Z मीडिया, उज्जैन
ये भी पढ़ें- Rewa News: गौमाता के साथ क्रूरता! मुस्लिम युवक ने गाय को ऑटो में बांधकर 4000 मीटर तक घसीटा, चली गई आंखों की रोशनी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!