Ujjain News-मध्यप्रदेश के उज्जैन में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर 100 हजार ड्रोन आसमान में उड़ान भरेंगे. इनके जरिए भगवान महाकाल, भगवान श्रीकृष्ण और सम्राट विक्रमादित्य की भव्य आकृतियां बनाई जाएंगी. यह मध्यप्रदेश में पहला अवसर होगा जब इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन का फॉर्मेशन लोगों को देखने को मिलेगा.
इसी दौरान सिहंस्थ 2028 के लिए तैयार किए गए सॉन्ग को भी रिलीज किया जाएगा.
सृष्टि आरंभ दिवस
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव के तहत गुड़ी पड़वा के अवसर पर वर्ष प्रतिपदा के दिन उज्जयिनी गौरव दिवस और सृष्टि आरंभ दिवस मनाया जाएगा. इस विशेष मौके पर महाकाल नगरी में आकाश में एक साथ 1 हजार ड्रोन उड़ाए जाएँगे. रात में 15 मिनट का भव्य ड्रोन शो आयोजित होगा.
अद्भुत होगा ड्रोन शो
ड्रोन शो अद्भुत नज़ारा पेश करेगा, जिसमें भगवान शिव की आकृति और उनसे जुड़े प्रतीक चिह्न रंग-बिरंगे स्वरूप में नजर आएंगे. शो के दौरान ड्रोन महाकाल, सम्राट विक्रमादित्य का पोर्ट्रेट, माता शिप्रा, ब्रह्मांड, कृष्ण-सुदामा, सिंहस्थ 2028 का लोगो, नववर्ष की बधाई, वैदिक घड़ी और महाकाल की आरती के दृश्य बनाएंगे. पूरे शो के दौरान फीमेल वॉइस ओवर में माता शिप्रा की कथा सुनाई जाएगी.
विशेषज्ञों की टीम देगी प्रस्तुति
इवेंट डायरेक्टर अधिराज ललित ने बताया कि इस ड्रोन शो का आयोजन बोटलेब और एकमे मीडिया कंपनी द्वारा किया जाएगा. इस कंपनी की स्थापना 28 आईआईटी के छात्रों ने स्टार्टअप के रूप में की थी, जो अब पेशेवर रूप से आयोजित कर रहे हैं. बता दें कि यह टीम अब तक खेलो इंडिया, G-20,IIFA अवार्ड्स और प्रयागराज कुंभ जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में ड्रोन फॉर्मेशन की प्रस्तुतियां दे चुकी हैं.
सिंहस्थ कुंभ 2028 एंथम सॉन्ग होगा लॉन्च
विक्रमादित्य शोध संस्थान के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि सिंहस्थ कुंभ 2028 की तैयारियां उज्जैन में शुरू हो गई हैं. इस महाकुंभ के लिए एक विशेष एंथम सॉन्ग तैयार किया गया है, जिसे प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसका संगीत आलोक श्रीवास्तव ने तैयार किया है. ढाई मिनट के इस एंथम सॉन्ग को भव्य तरीके से ड्रोन शो के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़े-भोजपुरी गानों पर छात्राओं ने कॉलेज में लगाए ठुमके, Video हुआ वायरल, अब कार्रवाई की मांग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!