trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12832465
Home >>उज्जैन

Online Gaming-खेलोगे कूदोगे तो बनोगे करोड़पति!, उज्जैन के लड़के ने गेम खेलकर कमाए 1 करोड़ 25 लाख, इसका है दीवाना

Ujjain News-उज्जेन के युवक ने मोबाइल गेमिंग में 1 करोड़ 25 लाख रुपए जीते हैं. युवक ने अपनी चार सदस्यीय टीम के साथ मिलकर BGMI प्रो सीरीज 2025 का फाइनल अपने नाम किया है.  

Advertisement
Online Gaming-खेलोगे कूदोगे तो बनोगे करोड़पति!, उज्जैन के लड़के ने गेम खेलकर कमाए 1 करोड़ 25 लाख, इसका है दीवाना
Harsh Katare|Updated: Jul 09, 2025, 12:15 PM IST
Share

Online Gaming Tournament-मध्यप्रदेश के उज्जैन के रहने वाले एक 20 साल के युवक ने मोबाइल गेमिंग से 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि जीती हैं. उज्जैन के आर्यन चौहान ने अपनी टीम के साथ मिलकर BGMI प्रो सीरीज 2025 का फाइनल जीता है. आर्यन की 4 सदस्यीय टीम में देवास, सूरत और रांची के खिलाड़ी शामिल थे. इस टूर्नामेंट का फाइनल दिल्ली के यशोभूमि सेंटर में 4 से 6 जुलाई तक हुआ था. 

इसमें देश की टॉप 16 गेमिंग टीमें शामिल थीं. आर्यन की टीम अब सऊदी अरब में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, जिसकी प्राइज मनी 605 करोड़ रुपए है. 

भारत का प्रतिनिधित्व करेगी टीम
बीएमपीएस की ट्रॉफी उठाने के बाद आर्यन की टीम 8 जुलाई से 24 अगस्त तक रियाद में होने वाले ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस प्रतियोगिता की कुल राशि 70.45 मिलियन डॉलर यानी करीब 605 करोड़ रुपए है. आर्यन की टीम में उनके अलवा देवास, सूरत और रांची के टीम मेट्स हैं. 

90 दिनों में आएगी प्राइज मनी
आर्यन ने बताया कि दिल्ली में टूर्नामेंट के चार राउंड हुए थे. इस प्रतियोगिता में हमारी टीम टीएमजी गेमिंग ने पहला स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर एनओएनएक्स टीम को 55 लाख रुपए मिले हैं, जबति तीसरे स्थान पर रही टीम लॉस हरमनोस को 35 लाख रुपए की इनामी राशि मिली है. आर्यन ने बताया कि प्राइज मनी 90 दिनों के भीतर बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

मां ने दिया साथ
आर्यन की मां मीनाक्षी का कहना है कि शुरुआत में जब वह मोबाइल पर गेम खेलता था तो अच्छा नहीं लगता था. लेकिन बाद में महसूस हुआ कि वह इसे गंभीरता से ले रहा है और इसमें उसका भविष्य हो सकता है. इसलिए हमने उसे कभी रोका नहीं। आज वह जो कर रहा है, उस पर हमें गर्व है.

यह भी पढ़े-नरबलि मामले में हुआ बड़ा खुलासा, आरोपी ने खुद ही बता दी सारी सच्चाई, कैसे किया था सारा कांड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}