trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12821605
Home >>उज्जैन

उज्जैन में रविवार को लगेंगे स्कूल, सोमवार को रहेगी छुट्टी, क्यों लिया गया यह फैसला ?

Baba Mahakal Sawari: उज्जैन में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है, जहां शहर में सावन के महीने में रविवार को स्कूल खोले जाएंगे जबकि सोमवार के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी. 

Advertisement
उज्जैन की खबरें
उज्जैन की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Jun 30, 2025, 06:38 PM IST
Share

Ujjain News: उज्जैन में अगले एक महीने तक रविवार के दिन स्कूल खुलेंगे और सोमवार के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी, यह फैसला उज्जैन जिला प्रशासन की तरफ से लिया गया है, जहां 14 जुलाई से 11 अगस्त के बीच में स्कूल रविवार को लगेंगे और सोमवार को बंद रहेंगे. दरअसल, हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इन दिनों में सावन का महीना रहेगा, जहां उज्जैन में सावन के महीने में हर सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है, जहां बाबा शहर में भ्रमण के लिए निकलते हैं, ऐसे में इस दिन पूरे शहर भक्तों की भारी भीड़ रहती है, जबकि दूर-दूर से लोग बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन करने के लिए आते हैं, ऐसे में यहां बाबा महाकाल की सवारी के चलते ही यह फैसला लिया गया है. 

11 जुलाई से सावन शुरू 

दरअसल, 11 जुलाई से सावहन का महीना शुरू हो रहा है, जहां बाबा महाकाल की पहली सवारी उज्जैन में 14 जुलाई को निकाली जाएगी, इस दिन सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, जबकि उससे एक दिन पहले 13 जुलाई यानि रविवार को शहर के सभी स्कूल खुलेंगे, यह फैसला शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा. बाबा की सवारी की वजह से कई मार्गों को बंद किया जाता है, जबकि सवारी शाम के वक्त निकलती है, जबकि उसी वक्त ज्यादातर स्कूलों की छुट्टी होती हैं, ऐसे में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है और शहर में जाम की स्थिति भी बनती है, ऐसे में उज्जैन जिला प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. क्योंकि बाबा महाकाल की सवारी में भारी भीड़ उमड़ती है. 

उज्जैन में स्कूलों को निर्देश जारी  

उज्जैन जिला प्रशासन की तरफ से सभी निर्देश शहर के स्कूलों में भिजवा दिए गए हैं, बताया जा रहा है कि इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से भी एक ऑर्डर अलग से जारी कर दिया जाएगा. उज्जैन जिला कलेक्टर रोशन सिंह की तरफ से यह जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों में यह फैसला लागू होगा. बता दें कि उज्जैन जिला प्रशासन की तरफ से पिछले साल भी यह फैसला लिया गया था. जहां रविवार को स्कूल लगेंगे और सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के इस विधायक ने जताया CM मोहन का आभार, कहा-हमारी मांगों को सुनते रहेंगे

उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी 

  • 14 जुलाई को पहली सवारी 
  • 21 जुलाई को दूसरी सवारी 
  • 28 जुलाई को तीसरी सवारी 
  • 4 अगस्त को चौथी सवारी 
  • 11 अगस्त को पांचवीं सवारी 

18 अगस्त को निकलेगी राजसी सवारी 

बाबा महाकाल की पांच सवारी सोमवार को दिन निकलेगी जिससे इस दिन स्कूल बंद रहेगा. लेकिन राजसी सवारी 18 अगस्त को निकलेगी, इस दिन रविवार हैं ऐसे में यह प्रशासन को कुछ बदलाव नहीं करना पड़ा और इस दिन छुट्टी ही रहेगी. दरअसल, बाबा महाकाल की सवारी उज्जैन शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकलती है, जिसमें सबसे पहले पुलिस बैंड की तरफ से बाबा महाकाल को सलामी दी जाती है. ऐसे में स्कूली बच्चों और शहर के लोगों को परेशानियां न हो इसके लिए यह फैसला लिया गया है. (सोर्स दैनिक भास्कर) 

ये भी पढ़ेंः MP में स्कूली छात्रों को खुशखबरी, मिलेगी फ्री साइकिलें, इन स्टूडेंटों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}