trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12826959
Home >>उज्जैन

Ujjain News-MP में बीजेपी नेता का परिवार 5 दिनों से लापता, सभी के मोबाइल बंद

MP News-उज्जैन में बीजेपी नेता का परिवार 5 दिन से लापता है, जिनका अभी तक पुलिस को सुराग नहीं मिला है. बीजेपी की पत्नी, बेटी और बेटा गायब हैं, साथ ही घर से 4 लाख रुपए भी गायब हैं.   

Advertisement
Ujjain News-MP में बीजेपी नेता का परिवार 5 दिनों से लापता, सभी के मोबाइल बंद
Harsh Katare|Updated: Jul 04, 2025, 11:42 PM IST
Share

Ujjain News-मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीजेपी नेता का परिवार पिछले 5 दिन से लापता है, सभी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बीजेपी नेता की पत्नी, बेटी और बेटी को ढूंढने की पुलिस कोशिश कर रही है. अभी तक किसी का भी कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. परिवार के सदस्य लापता हैं और घर से लाखों रुपए भी गायब हैं. 

परिवार के सदस्यों के लापता होने के बाद से बीजेपी नेता सभी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी के बारे में कुछ पता नहीं चला है. 

पत्नी, बेटी और बेटा लापता
जानकारी के अनुसार, उज्जैन के ढांचा भवन में रहने वाली दीपक शर्मा बीजेपी के 168 नंबर सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं. साथ ही वे प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम भी करते हैं. दीपक शर्मा ने बताया कि 30 जून की दोपहर को जब वो घर पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ था. परिवार के सदस्य घर की चाबी पड़ोसी को देकर चले गए. उन्होंने चाबी ली तो पता चला क परिवार किसी रिश्तेदार की मौत की बात कहकर गया है. 

मोबाइल है बंद
दीपक ने कुछ घंटो तक पत्नी और बच्चों का घर पर ही इंतजार किया. देर शाम तक भी परिवार के लोगों का पता नहीं चला और वे घर नहीं लौटे. पत्नी और बेटी के फोन पर भी कॉल किया लेकिन सभी के मोबाइल बंद थे. इसके बाद रिश्तेदारों से संपर्क भी किया, लेकिन किसी को उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली. 

घर से 4 लाख गायब
दीपक का कहना है कि घर से 4 लाख रुपए भी गायब हैं. परिवार के लापता होने की सूचना 1 जुलाई को पुलिस को दी और शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस परिवार को ढूंढ रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दीपक ने बताया कि उनकी पत्नी सीमा की उम्र 45 साल, बेटी पलक शर्मा की उम्र 21 साल और बेटा रूद्र 14 साल का है. 

यह भी पढ़े-लैपटॉप के पैसों के साथ BJP सांसद ने दी अजीब सलाह, बोले-जल्द खरीद लेना, नहीं तो पिता चोंगी फूंक देंगे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}