Ujjain Aghori Baba: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी कहे जाने वाले उज्जैन का एक वाडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में काले कपड़े पहने अघोरी के वेश में एक व्यक्ति भगवान विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पीते नजर आ रहा है. अघोरी के वेश में इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी दिनों से ट्रेंड कर रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने अघोरी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में विराजित विक्रांत भैरव भगवान पर एक शराबी अधेड़ अघोरी की वेश में मंदिर के अंदर आता है और विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर बैठ जाता है. भगवान की प्रतिमा पर बैठने के बाद अघोरी सिगरेट पिने लगता है. वहां पर मौजूद एक ऑटो रिक्शा वाला और एक युवक इस दृश्य का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल देता है. वीडियो वायरल होने के बाद से मंदिर में इस घटना का जमकर विरोध होने लगता है.
अघोरी ने खुद को बताया पुष्पाराज
वीडियो में अघोरी की वेश में दिख रहा अधेड़ अघोरी खुद को पुष्पाराज बताता है. वीडियो वायरल होने के बाद से चक्रतीर्थ पर रहने वाले बाबा बमबम नाथ के अनुयायियों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख अघोरी को ढूंढ निकाला. इसके साथ ही वीडियो वायरल करने वाले शख्स को भी पकड़ा. बाबा बमबम नाथ के अनुयायियों के पकड़ में आने के बाद पहले तो अघोरी की खूब पिटाई की गई फिर उसे बाबा बमबम नाथ के सामने झुकाया गया जिसके बाद से उस अघोरी ने बाबा से अपनी गलती पर माफी मांगी. अधेड़ को अपनी गलती पर पछतावा होने के बाद उसे वहां से छोड़ दिया गया और इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
अघोरी नहीं मान रहा था अपनी गलती
वायरल वीडियो में दिख रहे अधेड़ को जब बाबा के अनुयायियों ने खोज निकाला तब श्मशान पर जमकर भीड़ लग गई थी. अधेड़ की पिटाई पर वहां जमकर हंगामा शुरू हो गया था. श्मशान के पास मौजूद भीड़ ने अघोरी की पिटाई से लेकर उसके माफी मांगने तक का पूरा नजारा देखा. पहले तो अघोरी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था लेकिन जब उसकी पिटाई की गई तब उसने अपनी गलती मानी और बाबा से अपनी गलती का पछतावा जाहिर किया.