One Day MLA-मध्यप्रदेश में नायक फिल्म की तरह ही एक छात्र को एक दिन का विधायक बनाया गया. उज्जैन के नागदा में 18 साल के 12वीं के छात्र को एक दिन का विधायक बनाया, इस दौरान उसने जनसुनवाई की. एक छात्रा की समस्या का समाधान किया, इसके साथ ही एक करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाले कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया.
छात्र ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया था, जिसके सम्मानस्वरूप यह अवसर दिया गया.
नायक फिल्म की तरह बनाया विधायक
नायक फिल्म की तर्ज पर विधायक बने छात्र का नाम साहित्य श्री सेन है. नागदा के रहने वाले इस छात्र के 12वीं की परीक्षा में 96.20 प्रतिशत बने थे. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में वह प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पर रहा। उज्जेन जिले और नागदा में पहला स्थान पाने के बाद शुक्रवार को छात्र को विधायक बनाया गया, उसके स्वागत में लोग पीछे-पीछे नजर आए. उसे पूरी तरह विधायक जैसा प्रोटोकॉल मिला.
जनसुनवाई कर सुलझाई समस्याएं
साहित्य ने नागदा के वर्तमान विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान के कार्यालय में पहुंचकर सबसे पहले जनसुनवाई की. इस दौरान पूजा नाम की छात्रा ने अपनी समस्या रखी, जिसे साहित्य ने तत्काल बीआरसी को फोन कर समाधान कराया. इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ी कुछ अन्य शिकायतों को भी निपटाया.
विकास कार्यों का किया लोकार्पण
इसक बाद ग्राम पंचायत बैरछा में आयोजित कार्यक्रम में एक दिन के विधायक ने करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इनमें सीसी रोज, स्वास्थ केंद्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान शामिल थे. कार्यक्रम में साहित्य का स्वागत फूल-मालाओं के साथ एक विधायक की तरह किया गया. वहीं पीएम आवास योजना के मकान का लोकार्पण भी साहित्य द्वारा किया गया. साहित्य का नाम इन विकास कार्यों के शिलालेख पर भी दर्ज किया गया.
विधायक बोले- अन्य छात्रों को भी मिलेगा मौका
साहित्य ने इस मौके पर कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, पढ़ाई का महत्व समझ में आ रहा है. आज मैंने कुछ लोगों की समस्याएं हल की हैं और एक करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण भी किया है. नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि सीबीएसई या माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं और 12वीं में जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों को "एक दिन का विधायक" बनाया जाएगा. इस दौरान वे भूमि पूजन और लोकार्पण जैसे कार्य भी करेंगे.
सोर्स-दैनिक भास्कर
यह भी पढ़े-लड़की को नहीं पसंद आ रहे थे लड़के, तो मैरिज ब्यूरो चलाने वाली युवती ने अपने ही पति से करा दी शादी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!