Ujjain Ropeway News: उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, अब रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुंचने में न के बराबर समय लगेगा. श्रद्धालु बहुत जल्द चंद मिनटों में सीधे मंदिर पहुंच सकेंगे. सबसे खास बात यह है कि उन्हें सड़क मार्ग से नहीं जाना होगा, जिससे वे जाम में फंसे बिना भगवान भोले के दर्शन कर सकेंगे. यह सुविधा यात्रियों के लिए बहुत राहत देने वाली होगी.
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की मदद से उज्जैन में एक नया रोपवे बन रहा है, जो रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक जाएगा. इस प्रोजेक्ट की लागत 209 करोड़ रुपये है और इसे एनएचएआई की रोपवे निर्माण कंपनी एनएचएलएमएल द्वारा बनाया जा रहा है. सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि यह रोपवे 1.9 किलोमीटर लंबा होगा और इसके निर्माण का काम पहले ही शुरू हो चुका है. अगले साल तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा.
सिर्फ 7 मिनट में पहुंचेंगे मंदिर
अभी रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर जाने में करीब 25 से 30 मिनट का समय लगता है, लेकिन जब यह रोपवे चालू होगा, तो श्रद्धालु केवल 7 मिनट में मंदिर पहुंच सकेंगे. इससे श्रद्धालुओं के समय की बचत होगी और उनका सफर भी ज्यादा आरामदायक होगा. 20 मिनट तक का समय बचने से लोग अपने यात्रा के अनुभव को और बेहतर महसूस करेंगे.
रोपवे में केवल 3 स्टेशन होंगे
रोपवे में केवल तीन स्टेशन होंगे, उज्जैन रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी संग्रहालय और गणेश कॉलोनी. इसमें मोनोकेलबल डिटैचेबल गोंडोला तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीक से रोपवे के केबिन्स सुरक्षित और आरामदायक होंगे. इस रोपवे में 13 टावर और 48 केबिन होंगे, जो यात्रियों को तेजी से और सुरक्षित रूप से मंदिर तक पहुंचाएंगे.
कुंभ मेले में मिलेगा फायदा
रोपवे का सबसे बड़ा फायदा 2028 के सिंहस्थ कुंभ मेले में होगा, जब लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे. खासकर बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में यह रोपवे बहुत मददगार साबित होगा. इससे उनका सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. इस नई सुविधा से उज्जैन में आने वाले यात्रियों का अनुभव और भी बेहतर होगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!