MP News: उज्जैन जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर भारत माता और देवी-देवताओं की तस्वीरें जलाने और छात्रों पर धार्मिक दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है, यह मामला उज्जैन के झारड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूल नागपुरा का बताया जा रहा है. यहां के टीचर शकील मोहम्मद की हरकतों से इलाके में तनाव फैल गया है. बताया जा रहा है कि शकील मोहम्मद ने कथित तौर पर क्लास के दौरान भारत माता और अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरों को जला दिया और तोड़ दिया. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक उन पर कुरान पढ़ने का दबाव बनाता था और नमाज सिखाने की बात भी कहता था. मामला सामने आने के बाद शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं उज्जैन पुलिस ने भी इस मामले में जांच की बात कही है.
उज्जैन एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
उज्जैन के एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 'छात्रों ने यह भी बताया कि आरोपी शिक्षक उनके माता-पिता के प्रति भी अपमानजनक बातें करता था और परंपरागत धार्मिक मूल्यों के खिलाफ टिप्पणियां करता था. बच्चों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद शिक्षक ने उन्हें किसी को भी इस बारे में न बताने की धमकी दी थी.' वहीं मामले की जानकारी लगते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया. पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः Jabalpur Masjid Controversy: क्या है कथित जामा मस्जिद विवाद, देखिए कब क्या-क्या हुआ
छात्रों ने दी जानकारी
शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद बताया गया कि वह छात्रों को कुरान पढ़ाने और नमाज सिखाने की बात करता था. उसने 11 जुलाई को स्कूल में लगी भारत माता की तस्वीर और अन्य देवी देवताओं की तस्वीरों को जला दिया और अन्य महापुरुषों की तस्वीरों को भी फोड़ दिया. वहीं छात्रों को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उन्हें जान से मार देगा. वहीं जैसे ही यह बात बच्चों ने अपने परिजनों को बताई तो सब स्कूल पहुंचे और स्कूल में देखा तो बाहर तस्वीरें अधजली हुई पड़ी थी. छात्रों ने भी यह बताया कि यह तस्वीरें शिक्षक की तरफ से जलाई गई हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
वहीं नागपुरा गांव के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी और स्कूल के संकुल प्राचार्य को भी तुरंत ही इस मामले में ज्ञापन सौंपा था. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने दूसरे स्कूलों में भी पदस्थ रहते हुए इस तरह के काम किए हैं. ऐसे में फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.
उज्जैन से जी मीडिया के लिए अनिमेष सिंह की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में किसान खाद के लिए परेशान, हरदा-सागर में कालाबाजारी, पूरा ट्रक हुआ जब्त
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!