trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12842464
Home >>उज्जैन

Ujjain News- उज्जैन में मंदिर के पुजारी को सुनाया तालिबानी फरमान, परिवार का किया बहिष्कार, स्कूल से बच्चों को निकाला

MP News-उज्जैन के एक गांव में खाप पंचायत की जैसी सामाजिक बैठक में मंदिर के पुजारी और उसके पूरे परिवार को बहिष्कार करने का फैसला सुनाया गया है. पुजारी के बच्चों की पढ़ाई से लेकर गांव में होने वाली हर छोटी बड़ी चीज पर रोक लगा दी है. साथ ही बैठक में सुनाए गए फैसले का उल्लंघन करने पर 51 हजार का जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी गई है.   

Advertisement
Ujjain News- उज्जैन में मंदिर के पुजारी को सुनाया तालिबानी फरमान, परिवार का किया बहिष्कार, स्कूल से बच्चों को निकाला
Harsh Katare|Updated: Jul 16, 2025, 02:07 PM IST
Share

Ujjain News-मध्यप्रदेश के उज्जैन के झलारिया पीर गांव में हरियाणआ की खाप पंचायत जैसी एक सामाजिक बैठक में मंदरि के पुजारी और परिवार को बहिष्कार करने का फरमान सुनाया गया है. इस फरमान में बच्चों की पढ़ाई से लेकर पूजा-पाठ, कटिंग और मजदूरी तक पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही फरमान का उल्लंघन करने वालों पर 51 हजार रुपए जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी गई है. 

यह तालिबानी फरमान गांव के ही मंदिर परिसर में माइक पर पढ़कर सुनाया गया है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी समने आया है. अब परेशान होकर पुजारी ने कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की है 

जानिए क्या है मामला
उज्जैन के झलारिया पीर गांव में स्थित देव धर्मराज मंदिर की देखरेख पूनमचंद चौधरी का परिवार कई सालों से करता आ रहा है. इसी मंदिर से लगी करीब 4 बीघा जमीन है, जिसपर पुजारी खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. परिवार का कहना है कि कुछ ग्रामीण मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. 

परिवार को निशाना बनाया 
परिवार ने बतााय कि मंदिर के जीर्णोद्वार के नाम पर चंदा इकट्ठा किया गया, लेकिन चंदे की राशि से मंदिर को वहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित करने की कोशिश की जा रही है. जिसका पुजारी परिवार विरोध कर रहा है. इसके बाद ही उन्हें और परिवार को निशाना बनाकर गांव के प्रभावशाली लोगों ने 14 जुलाई को पंचायत बुलाई और बहिष्कार का फरमान सुनाया. 

बच्चों को स्कूल से निकाला
पुजारी के बेटे मुकेश चौधरी ने बताया कि फरमान सुनाने के अगल दिन ही स्कूल से तीनों बच्चों को निकाल दिया गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने स्पष्ट रूप से कहा कि आपके परिवार का विवाद चल रहा है, इसलिए हम आपके बच्चों को नहीं पढ़ा सकते. स्कूल से निकाले गए बच्चे 13, 10, 6 साल के हैं. 

वीडियो में फरमान सुनाते दिखे पूर्व पंचायत मंत्री
वीडियो में माइक पर पूर्व पंचायत मंत्री गोकुल सिंह देवड़ा फरमान सुनाते दिखे. देवड़ा ने कहा कि यह मंदिर सार्वजनिक है और गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर इसके जीर्णोद्वार के लिए 6 साल जुटाए हैं. पुजारी को कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने और कोर्ट चले गए. इसके बाद उन्हें पंचायत में 14 जुलाई को बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए. इसके बाद ही सर्व समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया है. 

कलेक्टर से की शिकायत 
पीड़िता पुजारी पूनमचंद चौधरी ने उज्जैन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनका परिवार सामाजिक बहिष्कार का शिकार हो रहा है. परिवार को किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जा रहा है, बच्चेों की पढ़ाई भी बंद कर दी है. मजदूर काम करने नहीं आ रहे हैं. इस मामले में कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं. 

अब जानिए क्या फरमान

  • पुजारी पूनमचंद चौधरी और उनके बेटे मुकेश चौधरी के पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.
  • कोई ब्राह्मण उनके घर पूजा-पाठ के लिए नहीं जाएगा.
  • कोई नाई उनके यहां दाढ़ी या बाल नहीं काटेगा.
  • कोई मजदूर उनके खेत या मकान पर काम नहीं करेगा.
  • सफाईकर्मी भी उनके घर सफाई नहीं करेगा, भले ही कोई जानवर मर जाए.
  • शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में न उन्हें बुलाया जाएगा, न वे जा सकेंगे.
  • गांव का कोई भी व्यक्ति उनके साथ बैठकर चाय-पानी नहीं पीएगा.
  • गांव के स्कूलों में पढ़ रहे उनके बच्चों को निष्कासित किया जाएगा.
  • इन आदेशों का उल्लंघन करने पर ₹51 हजार का जुर्माना लगेगा. 

यह भी पढ़े-भिंड में कलेक्टर ने जड़ा था थप्पड़, शिकायत करने के बाद छात्र ने मारी पलटी, थाने जाकर कह दी बड़ी बात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}