छतरपुर में एक जंगली सांभर आवासीय क्षेत्र में घुस आने से सनसनी फैल गई. यह सांभर चौबे कालौनी के आई आई टी कालेज के परिसर में घुस गया था. राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के एक दर्जन कर्मचारी सांभर का रेश्क्यू आपरेशन करने पहुंच गए. इस जंगली सांभर ने वन विभाग की टीम के एक दर्जन कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा थका दिया, लेकिन सांभर वन विभाग के कब्जे मे नही आया. थक हार के हांफते हुये सांभर आखिरकार जंगल की ओर निकल गया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos