Beautiful Video: मध्य प्रदेश के सागर शहर से एक खूबसूरत वीडियो आया है. शहर के वृन्दावन बाग मठ के रामराजा दरबार में भगवान को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े और सिंगड़ी का इंतजाम किया गया है. करीब 270 साल पुराने इस देव स्थान में भगवान राजा के रूप में है. मान्यता के मुताबिक ये मंदिर देश का एक मात्र मंदिर है जो राजदरबारी रूप में है यज्ञ अग्नि देव की प्रत्यक्ष मौजूदगी मानी जाती है, यहां धूनी अनवरत जलती है और परम्परा के मुताबिक इसी धूनी की आग से यहां की रसोई बनती है. सन 1748 में इस मठ की स्थापना हुई और यहां चार दरबार बनाये गए और राजशाही के रूप में भगवान की सेवा यहां की जाती है. जब ठंड का प्रकोप बढ़ता है तो यहां स्थापित प्रतिमाओं को गर्म वस्त्र पहनाएं जाते हैं, जबकि जब ठंड और तेज को जाती है तो भगवान के पास दहकते अंगारों वाली सिगड़ी भी रखी जातीं है ताकि भगवान को ठंड से बचाया जा सके.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos