Khargone Waterfall Video: मानसून सीजन में प्रदेश में बारिश ने कहर ढहा रखा है. इसी बीच तेज बारिश के चलते प्रदेश के अंदर प्रकृति का माहौल काफी खुशनुमा नजर आ रहा है. हरियाली की गोद में समाया परिदृश्य सुहावना तब और हो जाता है, जब प्राकृतिक जलप्रपात लबालब बहने लगते हैं. झरने का काफी ऊपर से लबालब बहना सभी को सुखद अनुभूति दे रहा है. यहां पिकनिक के लिए दूर दूर से सैलानी पहुंचते है. नजदीक क्षेत्र महाराष्ट्र होने से महाराष्ट्र के सैलानी भी पहुंचते हैं.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos