Bhalu Ka Video: बालाघाट जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र पश्चिम बैहर रेंज अंतर्गत वन सीमा की फेंसिंग तार में एक भालू फस गया था, जिसे वन विभाग ने बड़ी सावधानी से फेंसिंग और बाल काटकर भालू की जान बचाई. गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी थी कि पश्चिम बैहर रेंज में एक भालू फेंसिंग तार में फस गया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वायर को काटकर भालू को निकाला, तार से छूटते ही भालू वापस जंगल में भाग गया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos