Bull Fight: खरगोन जिले में हर साल देवउठनी ग्यारस पर बैलों का यानि पाड़ो का दंगल होता है. दीपावली के बाद देवउठनी ग्यारस को छोटी दीपावली के रूप में मनाया जाता है, कृषक परिवार सालभर अपने पाड़ो को खिला-पिला कर तैयार करते है और इस दिन नका आपस में दंगल कराते है, जो जीत की शर्त पर भी होता है. हालांकि खुले रूप से यह घोषित नहीं रहता है. आज कृषकों के साथ खरगोन शहरवासियों ने पाड़ा लड़ाई का जमकर लुफ्त उठाया. यहां अलग-अलग चार मर्तबा करीब आठ किसानों के पाड़ो के दंगल हुए जिसमें राजा, शेरा, घातक और भोला ने जीत हासिल की है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos