भोपाल में 10 अगस्त को प्रशासन ने करोड़ों की सरकारी जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की. 5 करोड़ रूपये की सरकारी ज़मीन से कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने एक्शन लिया. मामला कोकता बाईपास का है. अवैध निर्माण राकेश यादव का बताया जा रहा है. जमीन राकेश यादव के नाम पर बताई जा रही है, जो सोहेल मछली के यहां मुनीम का काम करता है. प्रशासन का दावा असली आदमी सोहेल मछली ही है.